War 2 Box Office Collection Day 20: फिल्म की कमाई आ चुकी लाखों में जानिए वॉर 2 के 20वें दिन का कलेक्शन

War 2 Box Office Collection Day 20: ऋतिक रोशन की वॉर 2 का अब तो बुरा हाल होता जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुई परम सुंदरी के सामने ये बिग बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती जा रही है। जिससे लाखों में आ चुकी है। दरअसल वॉर 2 ने तीसरे वीकेंड को खत्म किया है। जो निराशाजनक रहा है। जहा शनिवार और रविवार को दोनों दिन केवल इसने 1 करोड़ को ही पार किया है। जिसके बाद अब इसके लिए मजबूत आंकड़े को टच करना काफी मुश्किल हो रहा है। आज 20वां दिन है चलिए जानते है ऋतिक रोशन की War 2 Day 20 Collection कितना कर रही है।

War 2 Box Office Collection- धीरे-धीरे हो चुकी काफी कम कमाई

2025 की बिग बजट फिल्म वॉर 2 जो एक मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। दर्शकों की उत्सुकता का कारण साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी थे। जिन्हें ऑडीयंस ऋतिक के साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी। यही कारण है जब वॉर 2 रिलीज हुई तो, फैंस का सिनेमाघरों में जबरदस्त जोश देखने को मिला था। जहा फैंस इन दोनों को स्क्रीन पर एक साथ देखकर खुसी से झूम उठे थे। हालांकि कमजोर रिव्यू के कारण वॉर 2 की कमाई में धीरे-धीरे गिरावट आती रही है। जिसके परिणामस्वरूप ये लाखों में आ चुकी है।

कल वॉर 2 ने 19वें दिन कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन से अपने खाता खोलने वाली है। वॉर 2 जिसका जादू कुछ दिनों तक ही चल पाया है। जो अब संघर्ष कर रही है। दरअसल 204 करोड़ की शानदार कमाई फर्स्ट वीक से करके सेकंड वीक के आते ही कमाई भारी गिरावट आना शुरू हो चुका था। जिससे 27 करोड़ दूसरे हफ्ते से कमाए जबकि वॉर 2 तीसरे हफ्ते में और धीमी हुई है। शनिवार, रविवार से 2.60 करोड़ की कमाई करके कल 19वें दिन कुल 40 लाख का कलेक्शन किया है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार वॉर 2 19 दिनों से 235.1 करोड़ रुपये कमाँ चुकी है।

War 2 Box Office Collection Day 20

आज की रिपोर्ट की बात करें तो, वॉर 2 और ज्यादा सघर्ष करती दिख रही है। जो न केवल निराशापूर्ण बल्कि निर्माता के लिए भी सही संकेत नहीं है। दरअसल भारत में तीन भाषा में चल रही वॉर 2 तीसरे मंगलवार को इन तीनों भाषाओं से लाखों में कमाई करने वाली है। ऋतिक रोशन की वॉर 2 ने आज तीसरे मंगलवार को 55 लाख की कमाई की।

War 2 Box Office Collection Day 20
War 2 Box Office Collection Day 20 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

नीचे 20 दिनों के डे वाइज़ आंकड़े

वीक204.25 करोड़ रुपये
वीक27 करोड़ रुपये
डे 160.65 करोड़ रुपये
डे 171.15 करोड़ रुपये
डे 181.45 करोड़ रुपये
डे 190.4 करोड़ रुपये
डे 200.55 करोड़ रुपये
टोटल कमाई235.51 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी बजट से पीछे

अनुमानित 300-400 करोड़ से बनी इसने विदेशों में शुरुआत में अच्छी पकड़ बना रखी थी। जिससे 100 करोड़ को टच करती दिख रही थी। लेकिन अब 76.9 करोड़ की ही कमाई कर पाई है। जहा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ तक जाना भी अब मुश्किल लग रहा है।

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 357.67 करोड़

Disclaimer: ध्यान दे हमारे द्वारा बताए गए वॉर 2 के 20 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment