War 2 Day 1 Advance Booking Collection: वॉर 2 ने एडवांस बुकिंग कमा लिए करोड़ो रुपये , जानिए रिपोर्ट

War 2 Day 1 Advance Booking Collection: वॉर 2 2025 की सबसे बड़ी फिल्म माने जा रही है। ये फिल्म इस वक्त IMDB की बहुचर्चित फिल्मों की लिस्ट में ट्रेंड में चल रही है। जो इस फिल्म की लोकप्रियता को दिखाता है। जिससे संभावना पहले दिन को लेकर ऋतिक रोशन की वॉर 2 के लिए काफी ज्यादा है। जिसका पहला दिन 2019 की वॉर से ज्यादा कमाई के साथ हो सकता है। फ़िहलाल इस 10 तरीख को एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी। ऐसे में अब तक इसकी कमाई करोड़ो में जा पहुंची है। चलिए जानते है अब तक War 2 Day 1 Advance Booking Collection कितना हो चुका है।

वॉर 2 अग्रिम बुकिंग से कर चुकी करोड़ो की कमाई

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हो चुके है। दो फिल्मों की आपस में भिड़त साल का सबसे बड़ा क्लैश माना जा रघा है। जिसका जोखिम दोनों फिल्म मेकर्स उठाने को तैयार है। जिससे बॉक्स ऑफिस पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। जो दिख भी रहा है। दरअसल अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित YRF स्पाई यूनिवर्स की छटी फिल्म की एडवांस बूकिंग को शुरू हो चुकी है। कलेक्शन भी करोड़ो में पहुंच चुका है। लेकिन फिर भी कुली से कड़ी टक्कर मिल रही है चलिए जानते है। रिपोर्ट

War 2 Day 1 Advance Booking Report

बड़े पैमाने पर रिलीज हो रही वॉर 2 ने करोड़ो कमाना स्टार्ट कर दिया है। फिल्म देश भर में 2D में हजारों टिकट बेच दिए है। किन्तु इसका जलबा IMAX 2D और 4DX में भी देखने को मिल रहा है। जिससे इसकी आंकड़े टिकट बुकिंग के 70 हजार से भी अधिक पहुंच चुके है। दरअसल फिल्म एडवांस बुकिंग में नॉर्थ के साथ साउथ में भी धमाल मचा रही है। हिन्दी से वॉर 2 की एडवांस बूकिंग में 57 हजार 909 टिकट बुक कर चुकी है। जबकि साउथ की बात करें तो, तमिल में टिकट सोल्ड का आंकड़ा कुल 3740 है जबकि तेलुगु में इससे ज्यादा 8181 है।

साथ ही हिन्दी IMAX 2D, 4DX, ICE इन सभी फॉर्मेट से 581 टिकट बेच चुकी है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार कुल मिलाकर वॉर 2 72 हजार 982 टिकट बेच चुकी है। ये आंकड़ा 4 बजे तक है।

War 2 Day 1 Advance Booking Collection
War 2 Day 1 Advance Booking Collection की रिपोर्ट

War 2 Day 1 Advance Booking Collection

कलेक्शन की बात करें तो, वॉर 2 एडवांस बुकिंग से ही एक दिन में ही 6 करोड़ को पार कर चुकी है। दरअसल 2.53 करोड़ वॉर 2 ने इस वक्त टिकट बेच कर कमा लिए है। ब्लॉक सीट से 6.3 करोड़ ऐसे में अभी रिलीज होने में काफी समय बचा हुआ है। 14 अगस्त तक वॉर 2 एडवांस बूकिंग से ही 30 करोड़ से ऊपर भी जा सकती है।

कुली वॉर 2 में कौन आगे निकली

जानकारी के लिए बता दे कि, ऋतिक रोशन की वॉर 2 को कुली से एडवांस बुकिंग में काफी टक्कर मिलती नजर आ रही है। जो अब तक कअग्रिम बूकिंग में इससे काफी आगे चल रही है। टिकट बिक्री में भी कुली 7 लाख के पर जा चुकी है। जिससे कमाई ब्लॉक सीट से कमाई 20 करोड़ अधिक, ऐसे में एडवांस बुकिंग में तो कुली बाजी मार चुकी है। हालांकि कुली की एडवांस बुकिंग वॉर 2 से 2 दिन पहले शुरू हुई थी। ऐसे में देखना होगा 14 अगस्त तक दोनों फिल्में एडवांस बुकिंग से कितना कारोबार कर सकती है। साथ ही पहले दिन के बॉक्स ऑफिस पर भी निगाहें टिकी हुई है।

Disclaimer: ध्यान दे एडवांस बूकिंग की रिपोर्ट 4 बजे तक की बताई गई है। जो सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment