War 2 Review Taran Adarsh: ऋतिक रोशन की वॉर 2 को तरण आदर्श ने दी 1/5 की रेटिंग बताया निराशाजनक

War 2 Review Taran Adarsh: जहा एक तरफ वॉर 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई के संकेत दे रही है। अब तक इसका अच्छा खासा बिजनेस हो चुका है। लोगों की तरफ से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन इसी बीच ट्रेड एक्सपर्ट/क्रिटिक्स तरण आदर्श की और से वॉर 2 का रिव्यू जारी किया गया है। जो हैरान कर देने वाला है। चलिए जानते है वॉर 2 को तरण आदर्श द्वारा कितनी रेटिंग दी गई है।

तरण आदर्श की तरफ से आया वॉर 2 का रिव्यू

फिल्मों का बिजनेस काफी हदतक रिव्यू पर आश्रित रहता है। यदि दर्शकों ने फिल्म को पास कर दिया तो, हिट कलेक्शन की संभावना ज्यादा हो जाती है। ऐसे में आज 14 अगस्त को कुली के साथ ऋतिक रोशन की महंगी फिल्म वॉर 2 भी रिलीज की गई है। जो बेहतरीन कमाई करने करती दिख रही है। इसके रिलीज होने से ही आज पहले दिन से ही मौजूदा फिल्मों की कमाई काफी धीमी हो चुकी है। फ़िहलाल कई आलोचकों द्वारा वॉर 2 के रिव्यू सामने आए है किन्तु अब जाने माने तरण आदर्श की तरफ से रिव्यू आ चुका है जो हैरान कर देने वाला है।

War 2 Review: तरण आदर्श नहीं कर पाई संतुष्ट

ऋतिक रोशन की वॉर 2 लोगों को सिनेमाघरों में इंटरटेन कर रही है। ऐसे में अभी-अभी हिन्दी फिल्मों के जाने माने ट्रेड एक्सपर्ट और क्रिटिक्स कहे जाने वाले तरण आदर्श जिन्होंने वॉर 2 का रिव्यू अपने इंस्टाग्राम पर जारी कर दिया है। जिसे देखर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है। दरअसल उन्होंने वॉर 2 को निराशाजनक शब्द का उपयोग करके इसकी कमजोर का सबसे बड़ा कारण इसकी स्टोरी लाइन को बताया है। ये फिल्म उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाई है। यही कारण है कि, तरण आदर्श की तरफ से 5 में से कुल 1/5 स्टार की रेटिंग दी गई है। इसके लिए ऋतिक रोशन के फैंस क्रिटिक्स को ट्रोल भी कर रहे है।

War 2 Review Taran Adarsh
War 2 Review Taran Adarsh की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

लोगों ने बताया वॉर 2 को फुल एंटरटेनर फिल्म

सोशल मीडिया पर वॉर 2 को देखने के बाद कई दर्शकों और अन्य फिल्म समीक्षकों ने जबरदस्त रिव्यू दिए है। दर्शकों ने ओपनिंग डे पर ही इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है। लोगों ने फिल्म को उम्मीदों पर खरी बताया है। साथ ही आलाचोक़ों की तरफ से वॉर 2 को बेहतरीन रेटिंग मिली है। उमैर संधू ने भी 4 स्टार दिए है। जो शानदार है।

फिल्म के बारें में

बता दे कि, 400 करोड़ से बनी इस हिन्दी फिल्म में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर का भी पावरफुल रोल है । आज इसका क्लैश कुली के साथ हुआ है। इसके पठकथा श्रीधर राघवन द्वारा तैयार की गई है। और निर्देशित अयान मुखर्जी द्वारा इसमे कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी मौजूद है। जबकि कैमियो उपस्थिती में बॉबी देओल है। इसमे सोनी राज़दान भी ।

Source: Instagram/@taranadarsh

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment