War 2 Star Cast Fees: वॉर 2 में ऋतिक से ज्यादा जूनियर एनटीआर ने वसूली है फीस जाने कौन भारी पड़ा

War 2 Star Cast Fees: हिन्दी ऑडीयंस हो या फिर साउथ की, लेकिन इस समय सबसे ज्यादा वाईआरएफ़ स्पाइ यूनिवर्स की वॉर 2 का इंतेजार कर रही है। जो दर्शको को की इस साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म लग रही है। फिल्म का इतना बज बना हुआ है कि, दर्शक ने इसे ब्लॉकबस्टर की गारंटी ली है। क्योकि 20 मई को वॉर 2 का टीजर रिलीज हुआ है। जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

जिसके एक्शन सीन और दोनों कलाकरों को फाइट देखरकर फैंस खुसी से झूम उठें, दर्शक जहा फिल्म के लिए तो काफी एक्साइटेड है ही, लेकिन सबसे ज्यादा ऑडीयंस को ये देखना ज्यादा उत्साहित कर रहा है कि, कौन किस पर भारी पड़ने वाला है। ऐसे मे दर्शक इन दोनों कलाकारों की फीस भी जानने के लिए काफी उत्सुक है। चलिए जानते है फीस के मामले में कौन किस पर भारी पड़ा है।

War 2 Star Cast Fees

यशराज फिल्म्स फिर से के नया इतिहास रचने के करीब उनकी आगामी मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 जो इस समय दर्शको के बीच मे अपनी दमदार हाइप क्रिएट कर चुकी हैं। जिसका कारण इसका धांसू टीजर रहा है। जिसने फैंस को खुस कर दिया हैं। खास कर जूनियर एनटीआर के फैंस को जिन्हें उनके जन्मदिन पर एक बड़ा तोहफा मिला है। ऐसे मे नॉर्थ और साउथ में वॉर 2 का दमदार माहौल बना हुआ है। हालांकि अभी तो, ट्रेलर रिलीज होना वाकी है। जो दर्शको न केवल वॉर 2 के लिए एक्साइटेड करेंगा बल्कि एक इतिहासिक कमाई का संकेत भी देंगा,

जिसमे दोनों सुपरस्टार ऋतिक और एनटीआर एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे। फ़िहलाल टीजर में हाई ऑक्टेन एक्शन और दोनों की रोमांचक लड़ाई देखने के बाद फैंस इन दोनों कलाकारो फीस जानने के लिए काफी उत्साहित हैं। आइए नजर डालते हैं War 2 में Hrithik Roshan और Junior NTR ने कितने पैसे चार्ज किए हैं।

वॉर 2 ऋतिक रोशन फीस?

ऋतिक रोशन जिनकी साल 2024 मे फायटर मूवी रिलीज हुई थी। जो उम्मीदों के मुताबिक ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी। लेकिन इस फिल्म से उन्होंने निर्माता की जेब खाली कर दी थी क्योकि रिपोर्ट के अनुसार उन्हों ने अपने किरदार को निभाने के के लिए 85 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। लेकिन इस बार उनकी फीस में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा हैं। जिसमे उन्हेंने फायटर के मुकाबले कम फीस चार्ज की है। साथ ही तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से भी कम है। दरसल लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन ने वॉर 2 में काम करने के लिए कथित तौर पर 48 करोड़ रुपये चार्ज किए है।

वॉर 2 जूनियर एनटीआर फीस?

अगर जूनियर एनटीआर पर नजर डाले तो, जिनको लेकर पहले खबरे चल रही थी कि, वे हिन्दी सिनेमा की इस डेब्यू फिल्म में अपनी फीस को कम करके 30 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे है। मगर अब रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, जूनियर एनटीआर ने ऋतिक रोशन से ज्यादा भारी भर कम फीस वसूली है। खबर है कि, एनटीआर ने वॉर 2 के निर्माता से 60 करोड़ रुपये की रकम ली है। दोनों सुपरस्टारों की फीस मे 15 करोड़ का अंतर हैं।

रिलीज के लिए तैयार है वॉर 2

ऋतिक रौशन और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का रिलीज टाइम काफी दूर है। लेकिन इसकी कमाल की हाइप दर्शता है कि, अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये बॉलीवुड फिल्म इस बार फिर से 1000 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है। फ़िहलाल वॉर 2 की ऑफिसियल रिलीज डेट 14 अगस्त 2025 है। जिसे कई भाषा में रिलीज किया जा रहा हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment