Sukumar: सभी पता पता है पुष्पा 2 (Pushpa) पैन इंडिया फिल्म जो सभी रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती हैं। लेकिन सभी ऑडीयंस का ध्यान सुपरस्टार अल्लु अर्जुन पर हैं । लेकिन इस फिल्म को बनाने बाने सुकुमार (Sukumar)। को हिन्दी ऑडीयंस कम ही जानती हैं। ऐसे मे हम सुकुमार की पुष्पा 2 से पिछली फिल्मों को लेकर आए हैं। आइए जानते हैं पुष्पा 2 के डायरेक्टर के बारें मे और उनकी इससे पहले फिल्मों के प्रदर्शन के बारें मे।
Table of Contents
Sukumar
पुष्पा 2 को लेकर हर नॉर्थ मे हर तरफ इसका जलबा देखने को मिल रहा हैं। फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा है की इसने एडवांस बुकिंग से रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए है। फ़िहलाल हर जगह पुष्पा 2 और सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की बात हो रही है। लेकिन क्या आप पुष्पा द राइज़ और अब पुष्पा 2 द रूल बानने वाले डायरेक्टर को जानते हैं। जिन्हों ने इस आईकॉनिक फिल्मों का डायरेक्श किया हैं। ऐसे मे हम इस रिपोर्ट मे हिन्दी ऑडीयंस के लिए उनके करियर के बारें मे बताने वाले हैं। जिन्हों ने पुष्पा से पहले ही कई बेहतरीन फिल्में की हैं।
साउथ डायरेक्टर हैं सुकुमार
पुष्पा और पुष्पा 2 का डायरेक्शन करने वाले सुकुमार जो एक साउथ डायरेक्टर हैं। जोकि एक तेलुगू सिनेमा से आते है। वे डायरेक्टर के साथ-साथ निर्माता और लेकख भी है। उनका जन्म 23 जनवरी 1970 मे हुआ था। उन्हों ने निर्देशन के शुरुआत 2004 मे आई फिल्म आर्य से की थी।
पहले फिल्म से ही सफलता
जी हा दोस्तों पुष्पा से पहले ही ये डायरेक्टर सफलता का स्वाद चख चुके हैं। उनकी पहली फिल्म ‘आर्य’ जिसने उन्हें रातों रात प्रसिद्धि दिला थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। आर्य ने उस दौरान रिपोर्ट के अनुसार अनुमानित 31.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जिसका बजट मात्र 4 करोड़ रुपये था। तो वही इसके बाद सुकुमार ने आर्य 2 100% लव और नेनोक्कडाइन, प्रेंमथो और नन्नाकु जैसे फिल्मों का डायरेक्शन किया हैं।
तो वही पुष्पा पार्ट 1 से पहले रिलीज हुई ‘रंगस्थलम’ जिसे 2018 मे रिलीज किया गया था। जिसने कमाई के रिकॉर्ड बना दिए थे। रंगस्थलम’ फिल्म को ऑडीयंस ने काफी पसंद किया था। उस टाइम पर ये तेलुगू फिल्म कमाई के तौर पर बाहुबली के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसने रिपोर्ट के अनुसार अनुमानित 216 करोड़ रुपये का कलेक्शन क्या था। जिसे 60 करोड़ मे बनाया गया था।
पुष्पा 2 तोड़ेंगी की कई रिकॉर्ड
बता दे की अब उनकी पुष्पा 2 रिलीज की कगार पर है। जिसका इंतेजार हर कोई कर रहा, सभी भाषा मे सुकुमार पुष्पा 2 की हाइप बनी हुई हैं। कल रात 10 बजे तक पुष्पा 2 ने 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन एडवांस बुकिंग से कर लिया हैं। आज ये आंकड़ा काफी ज्यादा होने वाला हैं। जिसकी हम उम्मीद भी नहीं कर सकते है।
खबरों के अनुसार पुष्पा 2 के पहले दिन की अनुमानित कमाई 200 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं। जो ज्यादा भी सकती हैं। ये तो 5 दिसंबर को ही पता लगेंगा, फ़िहलाल पुष्पा 2 को लेकर लोगों के बीच तगड़ी हाइप बनी हुई हैं। जिसका ओपनिंग कलेक्शन इतिहासिक आने वाला है।