150KM की रेंज के साथ और धाकड़ फीचर्स के लॉन्च हुआ Zelio Mystery

Zelio Mystery Electric Scooer: भारतीय बाजार में ग्राहको की बढ़ती मांग को देखकर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी नए तकनीकी का उपयोग करके बाजार में पेश कर रही हैं। अब ऐसे ही Zelio ने अपना दमदार और ज्यादा रेंज वाला कम कीमत के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया गया हैं। जी हा दोस्तों Zelio Mystery Electric Scootar जोकि कई कमाल के साथ नए अवतार में कंपनी की तरफ से पेश कर दिया गया है।

जिसमे नए एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। ‘Zelio Mystery STD’ एक वेरिएंट के साथ आता है। ये स्कूटर पावरफुल बैटरी और अट्रैक्टिव लुक से लोगों का ज्यादा ध्यान खीच रहा हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर आप आरामदायक यात्रा कर सकते हैं। दोस्तों यदि आप Zelio Mystery का काफी इंतेजार कर रहे थे। और लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये स्कूटर आपके लिए अच्छा विकल्प होंगा। आई जानते हैं Zelio ने इसकी कीमत क्या रखी साथ ही इसमे कौन-कौन से फीचर्स और बैटरी का उपयोग किया गया हैं।

Zelio Mystery के फीचर्स

जेलियो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले लेटेस्ट फीचर्स की बात करें तो, इसमे डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल में स्पीड मीटर साथ ही यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पुश बटन स्टार्ट इसके अलाबा इसमे पार्किंग स्विच और ऑटो रिपेयर स्विच और एलईडी टेललाइट, एलईडी हेडलाइट और लो बैटरी इंडिकेटर के साथ आरामदायक सीट इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल रही हैं।

ZelioMystery (1)

Zelio Mystery Key Highlight

स्पेसिफिकेशनविवरण
वेरिएंट 1 (Zelio Mystery एसटीडी)
रेंज 100 किमी/किलोमीटर
टॉप स्पीड70किमी/प्रति घंटे
बैटरी क्षमता 2.09 Kwh
बैटरी लिथियम आयन
कर्ब वजन 120 किलोग्राम
कीमत एक्स शोरूम 81,999
कीमत ऑन रोड़ 85,795
फ्रंट ब्रेक ड्रम
रियर ब्रेक ड्रम
चार्जिंग टाइप 4-5 घंटे
कलर 2
वेरिएंट एक (Zelio Mystery STD)

Zelio Mystery का बैटरी पैक

बात करें इसके बैटरी पैक की तो, ये 2.09 Kwh लिथियम बैटरी का उपयोग किया गया हैं। इसके फुल बैटरी को चार्ज करने में मात्र 4 से 5 घंटे का सामय लग जाता है जो कम समय में ही ये बैटरी फुल चार्ज होंगी। ये ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता हैं। इसका कर्ब वजन 120 किलोग्राम का हैं।

Zelio Mystery की रेंज

दोस्तों रेंज की बात करें तो तगड़ी रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये मिस्ट्री इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसकी रेंज आपको कम पैसे के साथ ज्यादा देखने को मिल रही है। जी हा दोस्तो ये एक वेरिएंट के साथ आता हैं। जिसके रेंज एक बार फुल बैटरी को चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। जो एक लंबी रेंज मानी जाती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर की है। यानि ये एक घंटे में 70 किलोमीटर की सवारी करेंगी।

Zelio Mystery की कीमत

हाइटेक फीचर्स वाली इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो, 2 कलर के साथ लॉन्च हुई Zelio ने इसकी कीमत माध्यम वर्गीय परिवार के लिए रखी हैं। जी हा दोस्तों एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम मात्र 81,999 रुपए की हैं।

Zelio Mystery की ऑन रोड़ कीमत

इसकी ऑन रोड़ कीमत की बात करें तो, ये स्कूटर Zelio Mystery एसटीडी जिसकी ऑन रोड़ कीमत 85,795 रुपए की हैं। जो एक सस्ती कीमत हैं। यदि आप के पास अभी के टाइम पर इतना बजट नहीं बन रहा तो आप फायनेंस के ऑफर पर भी ले सकते है।

Note: बता दे की ये कीमत दिल्ली शोरूम की हैं। सभी शहर के कीमत में थोड़ा अंतर हो सकता हैं। इसी लिए आपसे अनुरोध हैं की आप अपने नजदीकी शहर के शोरूम में जाकर बात कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment