Jaat 2 Announcement: सनी देओल (Sunny Deol) के फैंस के लिए अब तक सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है जो न केवन खुस करेंगी बल्कि जाट समुदाय को उत्साहित करने का काम करेंगी। दरअसल जाट की जबरदस्त सफलता और लोगो का ढेर सारा प्यार को देखकर ये फिल्म अब फ्रैंचाइजी मे बदल गई दरअसल इसका सेकंड पार्ट जाट 2 (Jaat 2) की ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो चुकी है जो सनी देओल के फैंस के लिए खुसी से झूम उठने वाली बात है। आई जानते है इस बार डायरेक्शन की कमान किसके हाथ मे होंगी। और कब रिलीज हो सकती है।
निर्माता ने किया Jaat 2 का ऐलान
किसने सोचा था की जाट को दर्शको की तरफ से इतना जबरदस्त प्यार देखने को मिलेंगा, जो केवल न केवल बम्पर कमाई करेंगी बल्कि दर्शको के लिए मास एंटरटेनर फिल्म साबित होंगी। फिल्म को शुरुआत से ही इसे पब्लिक की तरफ से तगड़ा सपोर्ट मिला है। रिलीज से अब तक इसका क्रेज देखने लायक है जिसकी कारण सनी देओल की ये फिल्म कमाई भी तगड़ी कर रही है मगर इस फिल्म के निर्माता ने एक बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है दरअसल जाट को मिले जनता की तरफ प्यार को देखते हुए, आज आधिकारिक तौर पर Jaat 2 की घोषणा हो चुकी, जो सनी के चाहने वालों को खुस कर देगी।
जाट 2 का निर्देशन कौन करेंगा
जाट जिसे ने केवल दर्शको ने लीड एक्टर सनी देओल की बजह से पसंद किया, बल्कि इसके डायरेक्शन की बजह से भी ये फिल्म लोगो आकर्षित करने मे कामयाब रही है जिस तरह से गोपीचंद ने सनी देओल को एक्शन रूप मे बड़ी स्क्रीन पर दिखाया है। वो सनी की पुरानी फिल्मों जैसा है जो दर्शको पुरानी दिलाता है। ऐसे मे Jaat 2 का निर्देशन भी गोपीचन्द मलिनेनी ही करने वाले है।
सनी देओल की जाट 2 कब होंगी रिलीज
आज इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट हुई जिसमे बताया गया है कि, गोपीचन्द मलिनेनी ही इसका डायरेक्शन करने वाले है तो वही प्रोड्यूस भी इसके पहले पार्ट जाट के निर्माता कर रहे है। लेकिन इस अनाउंसमेंट मे इसकी रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है लेकिन जिस तरह से प्रोडक्शन कंपनी माइथ्री मूवी मेकर्स ने जाट का निर्माण तेजी से किया था। ऐसे मे फिल्म पर काम तेजी से चलने वाला है।
जल्द ही Jaat 2 पर काम जमीनी स्तर शुरू होने वाला हैं। जिससे उम्मीदें लगा सकते है जाट 2 2026 के शुरुआत मे रिलीज हो सकती है। हालांकि जल्द ही रिलेज डेट घोषित होंगी। साथ ही स्टार कास्ट का भी खुलासा होने वाला है देखना होंगा इस रणदीप हुड्डा नजर आएंगे या नहीं।
इस बार जाट 2 का निर्माण होंगा बड़े स्तर पर
आज 17 अप्रैल को माइथ्री मूवी मेकर्स की तरफ से जाट 2 का ऐलान हो चुका है। मेकर्स के अनुसार जाट 2 का निर्माण बड़े पैमाने पर होंगा जिसमे इस बार पहले ज्यादा रोमांचक कहानी देखने को मिलेंगी,
बता दे कि, जाट ने अब तक बेहतरीन कमाई की निर्माता के अनुसार घरेलू ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर जाट ने 7 दिनों से 70.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़े…
- Chhaava Box Office Collection Day 62: छावा के तूफान को नहीं रोक पा रहा जाट, कर रही तगड़ी कमाई
- Jaat Budget: सनी देओल की जाट का बजट आया सामने गदर 2 से काफी ज्यादा
- Jaat Box Office Collection Day 8: जाट की आज भी धमाकेदार शुरुआत, कर रही रिकॉर्ड कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।