Raid 2 Budget: अजय देवगन की रैड 2 का बजट है पिछले पार्ट से काफी ज्यादा

Raid 2 Budget: अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द अपनी नई फिल्म से बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाले है जिसका इंतेजार ऑडीयंस काफी बेसब्री से कर रहे है जी हा रैड 2 जिसकी सस्पेंस भरी कहानी को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है क्योकि इसके पहले पार्ट ने दर्शको के दिल जीते थे जिसकी कहानी और कमाल के डायरेक्शन ने ऑडीयंस को लास्ट तक बांधे रखा था। ऐसे मे इस बार इस सस्पेंस और क्लाइमेक्स डबल होने वाला है। साथ ही इसका बजट पहले पार्ट से ज्यादा रखा गया है। जी हा इस रोमांचक कहानी को बनाने मे एक अच्छे खास बजट इस्तेमाल किया गया है जो पिछली फिल्म रेड से ज्यादा है आइए जानते है Raid 2 Budget कितना है।

Raid 2 Budget And Collection

अजय देवगन इस समय अपनी आगामी फिल्म रेड 2 को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है। जिसका बज ऑडीयंस के बीच मे पॉज़िटिव है जो दर्शा रहा है कि, फिल्म मे तगड़ी कमाई करने वाली है। क्योकि ये सीक्वल है जिसका अभी काफी बोलाबाल है साथ ही रेड 2 का टीजर और ट्रेलर पहले ही दर्शको के बीच मे हिट हो चुका है। जिसकी बजह से सिनेमा प्रेमी फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है।

जो जल्दी ही ये इंतेजार खत्म होने वाला है हालांकि रिलीज डेट मे लगभग 20 दिनों का समय बचा हुआ पर रिलीज से पहली रेड 2 ने दर्शको के बीच मे एक पॉज़िटिव हाइप बना रखी है। जो इसके पहले पार्ट से ज्यादा कलेक्शन की और इशारा कर रही है इसका बजट भी इस बार निर्माता ने पहले से ज्यादा रखा गया है।

Raid 2 Budget And Collection
Raid 2 Budget And Collection

Raid 2 Budget

क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड 2 जिसको लेकर मेकर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि, इसकी रोमांचक कहानी दर्शको को काफी पसंद आने वाली है जिसमे सस्पेंस, और क्लाइमेक्स आपके दिलजीत लेंगे। फ़िहलाल बजट पर चर्चा करे तो, रिपोर्ट के अनुसार Raid 2 का Budget 48 करोड़ रुपये बताया गया है। जो पिछली फिल्म की तरह भी ज्यादा नहीं हैं। जिसे ये आसानी से पार कर सकती हैं।

रैड पार्ट 1 का बजट कितना था

बता दे कि, इसका पहला पार्ट रैड जिसका बजट इससे भी कम था। 2018 मे रिलीज हुई इसे केवल 40 करोड़ रुपये के साथ बनाया गया था। जिसने बजट काफी ज्यादा कमाई ये फिल्म आसानी से नेट मे 100 करोड़ के क्लब मे शामिल हुई थी। ऐसे मे इस बार भी फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें है देखना होंगा रैड 2 प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कैसे रहता है।

कौन-कौन आएंगे नजर

आपको बताते चले इस बार दो प्रमुख स्टार की एंट्री हुई है इसके पहले फिल्म मे इलियाना ड्रिक्रूज अजय की पत्नी के रोल मे थी पर अब रोल मे वाणी कपूर नजर आएंगी। इसके अलाबा रितेश देशमुख की भी जो फिल्म मे प्रमुख विलेन के रोल मे एक नेता का किरदार निभाएंगे। तो वही पिछली फिल्म की तरह सौरभ शुक्ल भी नजर आएंगे है। इसमे अजय देवगन पहले की तरह ईमानदान आधिकारी अमय पटनायक के रोल मे दिखने वाले हैं। इसका डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया है। इसे अगले महीने 1 मई को रिलीज किया जाएंगा जिसका क्लैश संजय दत्त की ‘द भूतनी’ के साथ होने वाला है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment