Ground Zero Ott Release Date: इमरान हाशमी जो अब तक कई रोमांटिक फिल्मे कर चुके है लेकिन अब एक्शन फिल्मों की और ज्यादा ध्यान दे रहे है। हाल ही मे रिलीज हुई ग्राउंड जीरो भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म मे जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमे देशभक्ति बेहतर तरह से दिखाया गया है जिसकी बजह इसे ठीक ठाक रिव्यू भी मिले है। ऐसे मे कमाई मे भी बढ़ोतरी देखी जा रही है
इन सब के बीच फिल्मी ऑडीयंस इसे छोटी स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेकरार है जी हा दर्शक ग्राउंड जीरो का ओटीटी रिलीज का काफी इंतेजार कर रहे है। आइए जानते है इमरान हाशमी की Ground Zeero Ott Release Date कब और किस प्लेटफॉर्म पर होंगी रिलीज।
Table of Contents
Ground Zero Ott Release Date
बॉलीवुड मे हर साल कई देशभक्ति फिल्में रिलीज होती है। जिसकी बजह दर्शको सपोर्ट इस तरह की फिल्मों को जनता का साथ मिल जाता मिल जाता है तो कमाई भी रिकॉर्ड तोड़ करती है। ऐसे मे इस समय सिनेमाघरों मे ग्राउंड जीरो भी देशभक्ति पर आधारित फिल्म है जिसे अच्छे रिव्यू मिले है हालांकि शुरुआत धीमी रही है लेकिन अब ये अपनी कमाई मे बढ़ोतरी करती नजर आ रही है। दर्शको के अच्छे रिस्पांस की बजह से ओटीटी के लिए दर्शक भी अब इसे मोबाइल स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो चुके है।
Ground Zero Ott Platform
25 अप्रैल को रिलीज हुई रितेश सिधवानी के डायरेक्शन मे बनी ग्राउंड जीरो जो सिनेमाघरों मे रिलीज के बाद लोग इसकी ओटीटी पर देखने के लिए बेकरार है। ऐसे मे दर्शक जानना चाहते है कि, ग्राउंड जीरो किस ओटीटी पर दस्तक देगी। रिपोर्ट के अनुसार ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम विडियो पर इसे आप देख सकते है।

ग्राउंड जीरो कब होंगी स्ट्रीम
इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो की ओटीटी रिलीज डेट की बात करें तो, आपको बताते चले अभी इसकी घोषणा नहीं हो पाई है। अमेज़न प्राइम विडियो ने अभी इसकी रिलीज डेट पर पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन हर फिल्मों के प्लान की तरह ग्राउंड जीरो भी थियेट्रिकल रिलीज से 55 से 60 दिन बाद रिलीज होंगी। ऐसे मे आपको मोबिल्स स्क्रीन पर देखने के लिए ग्राउंड जीरो का थोड़ा इंतेजार करना पड़ेंगा।
ग्राउंड जीरो मूवी की कमाई कितनी हुई है?
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर केवल 1 करोड़ को ही पार किया है जिससे उम्मीदें ज्यादा थी लेकिन सकारात्मक रिव्यू की बजह से ग्राउंड जीरो ने दूसरे और तीसरे दिन उछाल दिखाई इसने सेकंड डे पर 1.9 करोड़ और अगले दिन संडे को 2.1 करोड़ रुपये जिससे ग्राउंड की टोटल कमाई 5.15 करोड़ की हो चुकी है। ग्राउंड जीरो मे इमरान हाशमी ने बीएसएफ़ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभाई है। फिल्म मे जोया हुसैन और साई ताम्हणकर नजर आए है। देखते है ये 50 करोड़ के बजट को रिकवर करती या नही।
ये भी पढ़े…