Jaat Box Office Collection Day 22: जाट ने बनाया रिकॉर्ड बनी चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म

Jaat Box Office Collection Day 22: साउथ फिल्म निर्माता द्वारा बनाई गाई जाट जो तमाम फिल्मों मे के बीच लाखो कमाई मे कर रही है। हालांकि कमाई भले ही 100 करोड़ से अभी दूर है लेकिन फिर भी सनी देओल की जाट ने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया है। जी हा जाट जिसे रिलीज हुए 21 दिन हो चुके है आज इसका 22 वां दिन है

ऐसे 21 दिनों के बाद भी ये अन्य फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही केसरी 2 के अलाबा हाल मे रिलीज हुई ग्राउंड जीरो और फुले से ठीक ठाक कमाई कर रही है। परंतु कल जाट का 21 वां दिन था जिसकी कमाई मे एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिला है। तो वही आज 22 वां दिन आइए जानते है Jaat Day 22 Collection कितना कर रही है।

Jaat Box Office Collection

100 करोड़ के साथ बनाई गई एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट जिसमे सनी देओल लीड रोल मे जाट किरदार की भूमिका मे है। इनके अलाबा फिल्म मे रणदीप हुड्डा और रवि किशन के साथ साउथ सिनेमा के कलाकार भी नजर आए थे। इस मास एंटरटेनर फिल्म को गोपीचन्द मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है जिनका डायरेक्शन लोगो को पसंद आया है। तो वही इसकी कहानी और कलाकारो की परफॉरर्मेंस भी दर्शको को पसंद आई है जिससे फिल्म का पहला हफ्ते का कलेक्शन जबरदस्त निकला लेकिन दूसरे हफ्ते मे जाट की कमाई गिरावट देखी ऐसे मे अब इसकी 50 लाख से नीचे आ चुकी है पर इसके बावजूद भी सनी देव की जाट ने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

जाट बनी चौथी संबसे ज्यादा कमाउ फिल्म

सनी देओल की जाट 2025 मे अभी तक हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म बन चुकी है इससे आगे अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, सलमान खान सिकंदर तो वही पहले नंबर पर विक्की कौशल की छावा है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ को पार किया है ऐसे मे अभी तक जाट बॉलीवुड फिल्मों मे चौथे नंबर पर है हालांकि 2025 मे जनवरी से लेकर अब कई फिल्में सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी है

लेकिन किसी हिन्दी फिल्म दुनिया भर से 100 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं किया है जो दिखाता है कि, कमाई के मामले मे बॉलीवुड फिल्मों ने संघर्ष किया है। ऐसे मे भले ही जाट भारत मे 100 करोड़ से दूर है लेकिन जैसी स्थिति बॉलीवुड फिल्मों की चल रही उस हिसाब से जाट की अब तक की कमाई को शानदार कहा जा सकता है।

कल की मात्र इतनी कमाई

जाट के लिए इस समय वर्किंग डे चल रहे है ऐसे मे नॉन हॉलिडे पर इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये को टच करना नामुमकिन हो चुका है। हालांकि वीकेंड मे भली ही ये अच्छी कमाई कर जाए पर अब ये कमाई के मामले मे काफी नीचे आ चुकी है क्योकि कल जाट 50 लाख रुपये के आंकड़े को टच नहीं कर पाई है जी हा रिपोर्ट के अनुसार जाट का 21 वां कलेक्शन कुल 50 लाख रुपये का है। जो दिखा रहा है कि, जाट धीरे-धीरे अपनी अंत की और बढ़ रही है।

फ़िहलाल इसकी टोटल कमाई इस हफ्ते मे जहा इसकी शुरुआत 85 लाख रुपये से हुई थी। लेकिन शनिवार और संडे को करोड़ो मे कमाई कर गई जिससे जाट का 21 दिनों की टोटल कलेक्शन 86.85 करोड़ रुपये की हो चुका है।

Jaat Box Office Collection Day 22

सनी देओल की जाट फिल्म का आज 22 वां दिन है जो एक तरह से रिलीज हुए इतना समय भी नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी ये बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हो चुकी है। आज भी इसकी कमाई मे कोई उछाल नहीं है जिससे जाट का 22 वे दिन का कलेक्शन भी 50 लाख के आसपास ही राहेंगा। सेकनिल्क के अनुसार आज इसकी लाइव कमाई काफी धीमी है आज 8 बजे तक जाट ने 22 वे दिन 0.17 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Jaat Box Office Collection Day 22
Jaat Box Office Collection Day 22

ते भी पढ़े…रैड 2 ने उड़ाया गर्दा, पहले दिन बना डाला रिकॉर्ड, आज भी दिखा रही बाहुबली अंदाज जाने दूसरी की कमाई

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 161.65 करोड़ रुपये
Day 94 करोड़ रुपये
Day 103.75 करोड़ रुपये
Day 115 करोड़ रुपये
Day 121.85 करोड़ रुपये
Day 131.9 करोड़ रुपये
Day 141.35 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 160.85 करोड़ रुपये
Day 171.4 करोड़ रुपये
Day 182 करोड़ रुपये
Day 190.65 करोड़ रुपये
Day 200.7 करोड़ रुपये
Day 210.50 करोड़ रुपये
Day 220.22 करोड़ रुपये
टोटल कमाई87.04 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 22 Worldwide

जाट का दुनिया भर से 115 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन हो चुका है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन116.75 करोड़ से ज्यादा

Note: ये कमाई सेकनिल्क के मुताबिक बताई गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Jaat Box Office Collection Day 22: जाट ने बनाया रिकॉर्ड बनी चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म”

Leave a Comment