Raid 2 Box Office Collection Day 15: रैड 2 पार करने जा रही 150 करोड़ को आज भी दिखा रही अपना जादू

Raid 2 Box Office Collection Day 15: हिन्दी सिनेमा की इस साल (2025) दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रैड 2 जो जबरदस्त कमाई करते हुए कई फिल्मों को पीछे करते हुए आगे बढ़ रही है जिसकी बजह दर्शको का बेशुमार प्यार जिसकी बजह बहुत जल्द इसका कलेक्शन 150 करोड़ को पार जाने वाला है। क्योकि इसकी कमाई नॉन हॉलिडे पर शानदार रही है कल रैड 2 का 14 वां जहा इसकी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रही है तो वही आज भी ये जलबा दिखाती हुई नजर आ रही है। आज Raid 2 Day 15 Collection कितना कर पा रही चलिए जानते है साथ ही 150 करोड़ के आंकड़े को कब तक पार कर लेंगी।

Raid 2 Box Office Collection

2024 के लास्ट मे ‘सिंघम अगेन’ से जलबा बिखेरने वाले अजय देवगन जिन्हों 2025 मे भी अपनी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। जिसकी बजह कई है जो ये फिल्म रोजाना धमाकेदार कमाई करती हुए सिनेमाघरों मे अपने दिन बिता रही है। साथ ही रैड 2 रिकॉर्ड बनाने से भी नहीं चूंकि है। इसने न केवल अपने बजट को वसूल कर धाकड़ कमाई की है।

बल्कि 2025 मे जनवरी से लेकर अभी तक जितनी भी फिल्मे बॉलीवुड की भारतीय सिनेमाघरों मे लगी रैड 2 ने छावा को छोडकर सभी फिल्मों को बूरी तरह पछाड़ा है। जो दिखाता है कि, ऑडीयंस को रैड 2 सिनेमाघरों मे बड़ी तादाद मे खीचने मे कामायब हो रही है। कल भी अजय देवगन और रितेश देशमुख की इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का 14 वां दिन था जिसकी उत्तम है।

कल रैड 2 ने किया इतना कलेक्शन

हर दिन धमाका करने वाली रैड 2 ने कल भी धमाका किया है। क्योकि इस समय कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज न होने के कारण अजय की ये फिल्म दर्शको की फेवरेट बनी हुई जिससे रैड 2 ने कल 14 वे दिन 3.25 करोड़ का रुपये का बिजनेस किया, जो जबरदस्त है ऐसे मे इसी तरह की कमाई रैड 2 इस महीने के लास्ट तक करती रहेंगी क्योकि अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ अगले महीने के शुरुआत मे रिलीज होंगी। फ़िहलाल कल के कलेक्शन से रैड 2 की कमाई 130 करोड़ के पार जा चुका है ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 ने 14 दिनों से 136 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Raid 2 Box Office Collection Day 15
Raid 2 Box Office Collection Day 15

Raid 2 Box Office Collection Day 15

दर्शको को एंटरटेन कर रही रैड 2 जिसे देखने के लिए दर्शकों ने हर रोज बड़ी तादाद मे सिनेमा हॉल का रुख किया है जिसकी बदोलत नॉन हॉलिडे पर भी इसका कलेक्शन 3 करोड़ के आसपास हर रोज आ रहा है आज भी रैड 2 की कमाई 15 वे दिन 4 करोड़ को टच कर लेगी। नीचे इसकी लाइव रिपोर्ट बताई गई है…

DayIndian Net Collection
Day 1 19.25 करोड़ रुपये
Day 2 12 करोड़ रुपये
Day 3 18 करोड़ रुपये
Day 4 22 करोड़ रुपये
Day 5 7.5 करोड़ रुपये
Day 6 7 करोड़ रुपये
Day 7 4.75 करोड़ रुपये
Day 8 5.25 करोड़ रुपये
Day 9 5 करोड़ रुपये
Day 10 8.25 करोड़ रुपये
Day 11 11.75 करोड़ रुपये
Day 12 4.85 करोड़ रुपये
Day 13 4.5 करोड़ रुपये
Day 14 3.25 करोड़ रुपये
Day 15 3.07 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 136.42 करोड़ रुपये

150 करोड़ रुपये को पार करेंगी रैड 2 इस वीकेंड

कल रैड 2 का तीसरा हफ्ता चलने वाला है जिसका वीकेंड रैड 2 के नाम होने वाला है। जहा फिर ये मोटी कमाई करेंगी जिससे आसानी से आने वाले तीन दिनों के वीकेंड मे रैड 2 का कलेक्शन 150 करोड़ के पार जाने वाला है साथ ही इस कमाई के साथ रैड 2 सुपरहिट की कैटगरी मे आने वाली है।

Raid 2 Box Office Collection Day 15 Worldwide

ओवरसीज पर नजर डाले तो, इसका ओवरसीज कलेक्शन 19 करोड़ से ज्यादा हो चुका है और दुनिया भर से रैड 2 की कमाई 180 करोड़ रुपये के पार।

डिस्क्लेमर: ध्यान दे ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े कम या ज्यादा हो सकते है। जो सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment