Jaat Box Office Collection Day 44: केसरी वीर के सामने भी जाट नहीं भागी मैदान छोडकर, कल भी की धाकड़ कमाई

Jaat Box Office Collection Day 44: सनी देओल की जाट मैदान छोड़कर भागने का नाम नहीं ले रही है। जबकि अब तो, कई बहुचर्चित फिल्मों ने सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है। लेकिन ये फिल्म पिछले कुछ दिनों से कमाई पे कमाई करती हुए जा रही है। जो दिखाता है कि, भले ही कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का आगाज हो चुका है।

लेकिन जाट ऐसे ही बॉक्स ऑफिस कमाई करती हुई अपने अंतिम दिन पूरे करेंगी। कल जहा 23 मई को मच अवेटेड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी है किन्तु जाट ने कल भी अपना भौकाल जारी रखा हैं। दरअसल कल जाट का 44 वां दिन था चलिए जानते है Jaat Day 44 Collection कितना किया है।

Jaat Box Office Collection

गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर फिर से अपने स्टारडम को दिखाने वाले सुपरस्टार सनी देओल जिन्होंने 67 साल की उम्र में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। जिनके नाम से ही ऑडीयंस ने सिनेमाहॉल की तरह रुख किया है जो दिखाता है कि, सनी देओल आज भी दर्शको बड़ी तादाद में सिनेमाघरों खीचने का सामर्थ्य रखते हैं। जिसका उदाहरण हमे गदर 2 की हिस्टॉरिकल सफलता के बाद जाट फिल्म में देखने को मिला, जो अब तक इस फिल्म जादू खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

जी हा शानदार एक्शन, कहानी और रोमांचक डायलॉग से सजी जाट अब सिनेमाघरों में काफी पुरानी हो चुकी हैं। लेकिन दर्शको का नजरिया अभी शुरुआती दिनों के जैसा ही है फिल्म में फैंस अपने सुपरस्टार (सनी देओल) को देखने के लिए हर रोज सिनेमाघरों की और रुख करते नजर आ रहे है। जिससे ये कमाई भी लगातार कर रही हैं। कल भी इसने यही काम किया है।

Jaat Box Office Collection Day 44

जाट की भूमिका में नजर आ रहे सनी देओल जिनकी इस मूवी में इनका सामना खतरनाक रोल निभा रहे रणदीप हुड्डा के कैरेक्टर राणातुंगा के साथ हुआ है। जिनका किरदार अत्याचार से भरा होता है। जिनके आतंक को रोकने के लिए गाँव में सनी देओल की एंट्री होती हैं। डायरेक्टर ने जाट की कहानी और प्रामुख कलाकारों को रोमांचक तरह से पेश किया है। जिसकी बजह से ये हटने का नाम नहीं ले रही है।

जाट ने 44 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया है। जी हा दरअसल जाट ने 6 हफ्ते पूरे कर लिए है कल जाट ने 44 वे दिन कमाई 1 लाख रुपये की हहै। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार इंडियन नेट कलेक्शन जाट ने 44 दिनों से 88.60 करोड़ रुपये कर लिया हैं।

कल हो चुकी कई फिल्में रिलीज

जाट के सामने कई फिल्मी की एंट्री हुई है। जिसमे ‘कपकपी’ राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ सुनील शेट्टी की इतिहासिक फिल्म ‘केसरी वीर’ जैसी चर्चित फिल्में 23 मई को रिलीज हुई है। लेकिन अब इन सब फिल्मों के सामने क्या जाट 1 लाख को टच को पाती हैं या नहीं देखना दिलचप्स होंगा।

Jaat Box Office Collection Day 44
Jaat Box Office Collection Day 44

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 1 61.65 करोड़ रुपये
Week 2 19.1 करोड़ रुपये
Week 3 6.32 करोड़ रुपये
Day 23 0.08 करोड़ रुपये
Day 24 0.13 करोड़ रुपये
Day 25 0.22 करोड़ रुपये
Day 26 0.1 करोड़ रुपये
Day 27 0.1 करोड़ रुपये
Day 28 0.08 करोड़ रुपये
Day 29 0.08 करोड़ रुपये
Day 30 0.05 करोड़ रुपये
Day 30 1 0.1 करोड़ रुपये
Day 32 0.15 करोड़ रुपये
Day 33 0.1 करोड़ रुपये
Day 34 0.1 करोड़ रुपये
Day 35 0.07 करोड़ रुपये
Day 36 0.06 करोड़ रुपये
Day 37 0.02 करोड़ रुपये
Day 38 0.02 करोड़ रुपये
Day 39 0.02 करोड़ रुपये
Day 40 0.01 करोड़ रुपये
Day 41 0.01 करोड़ रुपये
Day 42 0.01 करोड़ रुपये
Day 43 0.01 करोड़ रुपये
Day 44 0.01 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 88.60 करोड़ रुपये

Jaat Collection Day 44 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 118.73 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जो कुछ समय बाद कलेक्शन में थोड़ा बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment