Box Office Report: 1 मई को जहा 4 फिल्मों की टक्कर देखने को मिली थी ऐसे में 23 मई को तीन फिल्मों की महा टक्कर देखने को मिली हैं। ऐसे में सबसे अहम क्या इस तीनों फिल्मों ने अपनी शुरुआती से निर्माता को खुस किया है। ये फिर बूरी तरह से निराश। चलिए जानते है तीनों में से किस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारकर निर्माता को खुस कर दिया हैं।
23 मई को रिलीज हुई 3 फिल्में किसका रहा ज्यादा कलेक्शन
इस महीने कई फिल्मों का आगाज हुआ है। लेकिन इस महीने बड़ी फिल्मों का क्लैश का सामना करना पड़ा है। जिसमे मच अवेटेड फिल्म अजय देवगन की रैड 2, द भूतनी के साथ 2 बड़ी साउथ की फिल्मे भी रही है। ऐसे में एक और बड़ा क्लैश कल 23 मई को देखना को मिला है। जिसमे इस बार तीन फिल्में क्लैश के चपेट में आई है। जो न केवल कमाई में बाधा डालती बल्कि, सिनेमा प्रेमियों को भी बाट देती है।
ऐसे में एक ही दिन दस्तक देने वाली केसरी वीर, कपकपी और भूल चूक माफ जो तीनों ही चर्चित फिल्में थी खास कर भूल चूक माफ और केसरी वीर जो दर्शको को ज्यादा एक्साइटेड किया। लेकीन इन तीनों फिल्म की कमाई में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिला है। आइए जानते है तीनों फिल्मों में कौन बॉक्स ऑफिस की किंग बनी है।

कपकपी
पहले शुरुआती करते है बॉक्स ऑफिस पर रही सबसे कमजोर फिल्म ‘कपकपी’ जो दर्शको के बीच में हाइप क्रिएट नहीं कर सकी, क्योकि फिल्म की कुछ खास चर्चा भी नहीं थी। निर्माता ने इसका प्रोमोशन भी नहीं किया है। जिससे मलयालम फिल्म की रिमेक ‘कपकपी’ पहले ही दिन डगमगा चुकी हैं। क्योकि श्रेयस तलपड़े स्टारर इस फिल्म का ओपनिंग डे पर कमाई 26 लाख रुपये का है। जिससे ‘कपकपी’ के निर्माता को मुसीबत में डाल दिया है। आगे इसका समय कुछ खास नहीं दिख रहा है। बता दे कि, इसमे श्रेयस तलपड़े, सिद्धि इडनानी और तुषार कपूर प्रमुख भूमिका में थे। जो संगीथ सिवान द्वारा निर्देशित है।
केसरी वीर
दूसरी फिल्म जो दर्शको के बीच में काफी चर्चा में थी। लेकिन फिल्म को मिली सुर्खियों कुछ भी काम नहीं आई है भले ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिला था। परंतु फिल्म की एक अच्छी शुरुआत लेने में विफल रही है। जी हा केसरी वीर जिससे काफी उम्मीदें थी। क्योकि फिल्म की कहानी हिस्टॉरिकल थी। जिसे जानने के लिए लोग उत्सुक थे। लेकिन पहले ही दिन 25 लाख रुपये की कमाई करके ये फिल्म गोता खा चुकी है। सुनील शेट्टी की इस फिल्म का आगे का रास्ता खुच खास नहीं दिख रहा हैं।
भूल चूक माफ
तीसरी फिल्म राजकुमार राव और वामिका गब्बी की है। जिसकी शुरुआत को सफल कहा जा सकता है। क्योकि इसका कलेक्शन शानदार रहा है। जिससे आगे कमाई करना इसका लिए आसान हो चुका है। दर्शक इसे जबरदस्त रिव्यू दे रहे है। फ़िहलाल इसने बाजी मरते हुए कारण शर्मा द्वारा निर्देशित पहले दिन इन सब से ज्यादा 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।
Note: कलेक्शन के आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।
ये भी पढ़े…