Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: भूल चूक माफ ने संडे को मचाया धमाल, स्त्री 2 को पीछे कर रही?

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव जिनकी रोमंटिक ड्रामा फ़िल्म ‘भूल चूक माफ़’ ने धमाल मचा दिया है जिस तरह से कहा जा रहा था की फ़िल्म की चर्चा कम जो चुकी है जिसकी बजह से इसके कलेक्शम में में भी कमी देखी जाएगी क्योंकि निर्माता ने पहले 9 मई की रिलीज डेट रखी, लेकिन ये फैसला बदल कर निर्माता नहीं 16 मई को ओटीटी पर रिलीज करने की जानकारी दी लेकिन इस फैसले को भी बदलकर मेकर्स ने सिनेमाघर में रिलीज करने की घोषणा की है।

ऐसे में विशेषज्ञों का मानना था की दर्शकों के बीच में चर्चा काम होने की बजह से इसके शुरुआती कलेक्शन वैसे नहीं आएंगे, जो पहले दिखाई दे रहे थे किन्तु ऐसा देखने को नहीं मिला. इसने पहले दिन भी ताबड़ तोड़ कमाई की और दुसरे दिन भी इसने अपना भौकाल जारी रखा तो वही आज भूल चूक माफ़ जो अपनी रिकॉर्ड कमाई का शानदार इशारा दे रही हैं. वो उनकी पिछली फ़िल्म स्त्री 2 की याद दिलाता हुआ नजर आ रहा है जो एक इतिहासिक कलेक्शन था. चलिए जानते Bhool Chuk Maaf Day 3 Collection के बारें साथ ही स्त्री 2 के फर्स्ट सन्डे के बारें.

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3

टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव जब भी रोमांटिक ड्रामा फ़िल्में लेकर आते हैं तो, दर्शाको की तरफ सी उन्हें खूब प्यार मिलता है जिसकी बजह राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग जिस प्रकार वे अपने अभिनय से किरदार में जान डालते वो काबिले तारीफ है ऐसा प्रशंसा वाला वाला कई बार राजकुमार ने करके दिखाया हैं जो हमें भूल चूक माफ़ में भी देखने को मिला हैं जिनकी कमाल एक्टिंग लोगो को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब हो रही है।

हालांकि इसका श्रेय डायरेक्टर और वामिका गब्बी समेत अन्य कलाकारों को भी जाता है जिनकी बजह से ये फ़िल्म सफलता की और अग्रसर हो रही है. जी हा संकेत तो कुछ ऐसी ही मिल रहे है. क्योंकि कई फिल्मो के सामने एक बेहतर शुरुआत करना और दर्शकों को रोमांचक कहानी से ख़ुश करना दर्शाशाता हैं कि, फ़िल्म बजट को जल्दी रिकवर करके सिनेमाघारों में लंबा चलेंगी, क्योंकि कल से ज्यादा भूल चूक माफ़ आज धमाल मचा रही हैं क्योंकि आज सन्डे है.

दुसरे दिन की इतनी कमाई

23 मई को 3 फिल्मो के साथ रिलीज हुई BCM जिसने इन तीनों फिल्मों के मुकाबले इसने कई गुना कलेक्शन किया था. क्योंकि इसके साथ रिलीज हुई फिल्मो के कलेक्शन जहा लाखों में आए है। वही इसके 7 करोड़ के रहे थे इसके बाद भी BCM ने दूसरे दिन और ग्रोथ दिखाई जिसने बढ़कर 9.50 करोड़ रूपये के आंकड़े को छुआ जिससे सेकनिल्क के अनुसार पिछले दो दिनों का नेट कलेक्शन Bhool Chuk Maaf का 16.5 करोड़ रूपये का हो चुका है.

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3

पहले संडे हर किसी मूवी के लिए सबसे ज्यादा ख़ास रहता हैं क्योंकि लोग छुट्टी के दिन घर से बाहर इंजॉय के लिए जाते हैं ऐसे में सिनेमा प्रेमी भी ज्यादा संख्या में थिेएटर का रुख करते हैं. जो तीसरे BCM मूवी में भी देखने को मिल रहा दर्शकों से जबरदस्त रिव्यू बटोरने के बाद आज पहले संडे को भूल चूक माफ डबल डिजिट में 12 करोड़ को पार कर रही जो इस छोटे बजट के लिए बेहतरीन कमाई है. Day 3 से BCM ने 11.50 करोड़ कमाए है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3

Bhool Chuk Maaf Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 1 7 करोड़ रुपये
Day 2 9.5 करोड़ रुपये
Day 3 11.50 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 28 करोड़ रुपये

स्त्री 2 ने पहले संडे को की थी इतनी कमाई

अगर राजकुमार की पिछली फ़िल्म स्त्री 2 की बात करें तो, ब्लॉकबस्टर फ़िल्म स्त्री 2 ने संडे को रिकॉर्ड कलेक्शन किया था जो भूल चूक माफ से काफी ज्यादा हैं। स्त्री 2 की पहले संडे की कमाई 58 करोड़ से ज्यादा की रही थी. हालांकि BCM ने भी पहले संडे को जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. जो कई फिल्मों से ज्यादा हैं।

Bhool Chuk Maaf Collection Day 3 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment