Kesari 2 Box Office Collection Day 37: केसरी 2 ने मारा तगड़ा जंप कर डाली धाकड़ कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 37: खिलाड़ी कुमार की केसरी चैप्टर 2 अभी भी अन्य फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस की दोड़ रही जहा हर रोज ये पैसा छापती नजर आ रही है। जो लग रहा था कि, केसरी 2 जल्द ही ही अपना बोरिया बिस्तार बांधने वाली है। क्योकि ‘भूल चूक माफ’ सहित कई फिल्में मैदान में उतर चुकी हैं। ऐसे में जो संभावना थी कि, केसरी 2 का लाइफटाइम ज्यादा नहीं है।

मगर केसरी 2 दर्शको को सिनेमाघरों में लाने के दम दिखा रही है। क्योकि कल केसरी चैप्टर 2 ने अपने 37 वे दिन कमाई के आंकड़ो में ग्रोथ दिखाई हैं। चलिए जानते है Kesari 2 Day 37 Collection कितना रहा है। साथ ही इसका टोटल कलेक्शन कहा तक पहुंचा हैं।

Kesari 2 Box Office Collection

केसरी 2 जो एक ऐसी फिल्म जिसने थिएटर में बैठे लोगों को एक ऐसी कहानी बयां की थी जिसने देशभक्ति की भावना को जगा दिया था। फिल्म में सी शंकरन नायर के रूप में अक्षय कुमार हो या नकारात्मक किरदार में नजर आए आर माधवन दोनों की कानूनी बहस फिल्म में एक अलग ही जबरदस्त माहौल क्रिएट कर रही है। जिसकी बजह कारण सिंह त्यागी जिनका डायरेक्शन कामयाब रहा है। लेकिन बदकिस्मती से फिल्म उतनी कामयाब नहीं रही है। जिसे होना चाहिए था।

फिल्म के सकारात्मक रिव्यू बता रहे थे कि, बांधे रखने वाला निर्देशन और कमाल के अभिनए के साथ पेश की गई है। जिससे शानदार कलेक्शन की उम्मीदें थी। किन्तु इसमे ये कमजोर रही है। हालांकि ये इशारा ने इसने 2 हफ्ते में ही दे दिया था। सभी की नजरे थे कि, ये अपने लाइफ टाइम में कहा तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में केसरी 2 अपने लास्ट के दिनों में अच्छा खास कलेक्शन कर पा रही है। कल केसरी 2 का 37 वे दिन था जिसकी कमाई में ग्रोथ आई हैं।

Kesari 2 Box Office Collection Day 37

जबरदस्त रिव्यू के बजह से निर्माता ने केसरी 2 को तेलुगु में रिलीज करने का फेसला किया था। ऐसे में जो कमाई के आंकड़े आए वो यहा भी कमजोर रहे है। जी हा केसरी 2 ने अपने चार हफ़्तों तक 89 करोड़ रुपये कमाए थे। जिसने 36 वे दिन 8 लाख कमाए पर कल 37 वे दिन था जहा केसरी 2 ने 15 लाख का कलेक्शन किया। जिससे सेकनिल्क के अनुसार केसरी 2 ने 37 दिनों से 91.68 करोड़ की कमाई कर ली हैं। बता दे कि, तेलुगु भाषा से केसरी 2 की 2 दिनों की कमाई 5 लाख की रही हैं।

ये भी पढ़े…कपकपी की कल की कमाई आपको चौका देंगी, जाने 9 दिनों का टोटल कलेक्शन

Kesari 2 Box Office Collection Day 37
Kesari 2 Box Office Collection Day 37

केसरी 2 डे वाइज़ कलेक्शन

DayHindi Net Collection
Week 146.1 करोड़ रुपये
Week 228.65 करोड़ रुपये
Week 38.6 करोड़ रुपये
Day 290.6 करोड़ रुपये
Day 301.5 करोड़ रुपये
Day 311.7 करोड़ रुपये
Day 320.65 करोड़ रुपये
Day 330.6 करोड़ रुपये
Day 340.5 करोड़ रुपये
Day 350.45 करोड़ रुपये
Day 360.45 करोड़ रुपये
Day 370.50 करोड़ रुपये
Day 380.7 करोड़ रुपये
Day 390.2 करोड़ रुपये
Day 400.25 करोड़ रुपये
Day 410.2 करोड़ रुपये
Day 420.15 करोड़ रुपये
Day 430.08 करोड़ रुपये
Day 440.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई91.68 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… सनी देओल की जाट ने 51 वे दिन भी दिखाया जाट वाला अंदाज, इतनी हुई टोटल कमाई

फिल्म को मिले थे जबरदस्त रिव्यू

ये कहना गलता नहीं है कि, हिन्दी सिनेमा को इस बार भी लोगों को थिएटर में खीचने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योकि साल के लगभग 5 महीने बीतने वाले है लेकिन सुपर हिट का टैग दो फिल्मों के नाम है। जबकि केसरी 2 जैसी फिल्म जिसका डायरेक्शन हो या अभिनय हर पहलू में मजबूत है। जिसे पॉज़िटिव रिव्यू भी मिले थे।

लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती से लेकर अब तक मुश्किल में नजर आई है। क्योकि बजट ही 150 करोड़ का जिसे सफल होने के लिए इससे ज्यादा कलेक्शन करना चाहिए था। क्योकि मौजूदा हालत और आने वाले दिन में भी ये केसरी 2 का खास समय नहीं दिख पा रहा है। जहा ये अच्छा कमाई कर सके हैं।

केसरी 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन142.39 करोड़ रुपये

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment