Jaat Box Office Collection Day 46: जाट ने 7 वे संडे को भी दिखाया अपना जाट अंदाज, कर डाली धाकड़ कमाई

Jaat Box Office Collection Day 46: एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट जो इस साल सनी देओल की मच अवेटेड फिल्मों में से की थी। साथ ही उनकी गदर 2 के बाद पहली मूवी जिसने रिलीज के शुरुआती दिनों में गदर 2 की तरह इसका जलबा जमीनी स्तर पर देखा गया था परंतु धीरे-धीरे जाट की बॉक्स ऑफिस पर ताकत कमजोर होती गई है। जिससे लगाने लगा था की जल्द ही जाट मूवी सिनेमाघरों में हटाई जा सकती हैं। परंतु जाट ने सिनेमाघरों में सवा महीना बिता लिया है।

लेकिन अभी भी ये सिनेमाहॉल में मौजदू है जो दर्शाता है कि, एक्टर के फैंस अभी इस फिल्म पर अपना प्यार दिखा रहे है। दरअसल जाट को कल 46 दिन हो चुके है। कल संडे था जिसकी कमाई सामने आई है आइए जानते है Jaat Day 46 Collection कितना हुआ हैं।

Jaat Box Office Collection

जाट जिसे साउथ निर्माता ने पिछले महीने की 10 अप्रैल को रिलीज किया गया था। जिसमे सनी देओल के साथ कई शानदार कलाकार नजर आए थे। साउथ डायरेक्टर और लेखक गोपीचन्द मलिनेनी जिनकी कहानी दर्शको के लिए मास एंटरटेनर रही है। जिसका कारण इसमे रोमांचक डायलॉग सनी पाजी का पुराना अंदाज जिसमे उन्होंने फिर दर्शको को आकर्षित किया है। साथ ही निर्देशन जो सिनेमाघरों में शानदार माहौल क्रिएट कर रहा था कि, जिसकी बजह जाट ने रिलीज के समय छप्पड़ फाड़ कमाई का संकेत दिया था। इस फिल्म में गदर 2 की तरह दर्शको के बीच में हाइप बना दी थी। लेकिन बाद में ये कमजोर पड़ती रही।

15 दिनों तक किया था जबरदस्त कलेक्शन

गोपीचन्द मलिनेनी द्वारा बनाई गई ये फिल्म जिसका जादू शुरुआती 2 हफ्ते में सिनेमा प्रेमियों पर खूब चढ़ा था खास कर इसका पहले हफ्ता जो 60 करोड़ से ज्यादा का रहा था जो 8 दिनों की दमदार कमाई की थी। लेकिन दूसरा हफ्ता भी 19 करोड़ का, जो ठीक ठाक था। ऐसे में 15 दिनों तक इसका शानदार जलबा देखने को मिला था। जहा इसने दर्शको को सिनेमाघरों में खीच के रखा। लेकिन इसके बाद में ये कमजोर होती गई इसकी कमाई लाखों में आ चुकी थी। लेकिन इसके बावजूद भी जाट बॉक्स ऑफिस पर कायम रही है। जिससे जाट ने कल 46 वे दिन भी अपनी कमाई बरकरार रखी।

Jaat Box Office Collection Day 46

कई दिनों से 1 लाख को टच करने वाली जाट जिसने कल भी यही काम किया है हालांकि जाट के सामने केसरी वीर और अन्य नई फिल्मे रिलीज हो चुकी है। लेकिन 45 और 46 दिनों से कल भी जाट की सात वे संडे की कमाई 1 लाख की रही है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार 46 दिनों तक जाट का नेट कलेक्शन 88.61 करोड़ का हो चुका हैं।

Jaat Box Office Collection Day 46
Jaat Box Office Collection Day 46

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 1 61.65 करोड़ रुपये
Week 2 19.1 करोड़ रुपये
Week 3 6.32 करोड़ रुपये
Week 4 0.79 करोड़ रुपये
Week 5 0.63 करोड़ रुपये
Day 37 0.02 करोड़ रुपये
Day 38 0.02 करोड़ रुपये
Day 39 0.02 करोड़ रुपये
Day 40 0.01 करोड़ रुपये
Day 41 0.01 करोड़ रुपये
Day 42 0.01 करोड़ रुपये
Day 43 0.01 करोड़ रुपये
Day 44 0.01 करोड़ रुपये
Day 45-46 0.01 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 88.61 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 46 Worldwide

बता दे कि, 100 करोड़ से बनी इसकी दुनिया की कमाई बजट से ज्यादा की रही है। जिससे जाट ने अपनी लागत को आसानी से वसूल कर लिया है। परंतु बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो सकी।

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

1 thought on “Jaat Box Office Collection Day 46: जाट ने 7 वे संडे को भी दिखाया अपना जाट अंदाज, कर डाली धाकड़ कमाई”

  1. Movie is undoubtedly fantastic & sunny deol ji has given his best performance while you compare to any other film specifically … Although I had seen it 17 times in theatres specifically … Although I watched it in Mumbai too , twice but I felt why it was removed from screening so early especially in Hyderabad. … Sunny deols very best performance leaving alone his family concentrated films especially .. it’s a stunning film absolutely … Which most people haven’t seen in reality.

    Reply

Leave a Comment