Metro In Dino Trailer: चार काहनियां के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर हुए रिलीज

Metro In Dino Trailer: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की आगामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ जिसका 11 दिन पहले टीजर रिलीज हुआ था जिसका बाद ‘ज़माना लागे’ सॉन्ग हाल ही में रिलीज किया गया है जो यंग ऑडीयंस को खूब पसंद आया आ रहा है। ऐसे में अब इस चर्चित फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसकी रोमांटिक कहानी फैंस को दिल छू रही है।

Metro In Dino Trailer हुआ रिलीज

बहुत हुआ एक्शन और हॉरर कॉमेडी का रिलीज होना क्योकि अब दर्शको के फेवरेट अनुराग बासु अपनी रोमांटिक कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे है। जो पहली की तरह उनकी नई फिल्म की कहानी सिनेमा प्रेमियों के बीच में अपनी शानदार छाप छोड़ सकती है। जो ऐसे काम कई बार कर चुके है। फ़िहलाल मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु जिनकी चर्चित फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का शानदार ट्रेलर रिलीजे हो चुका है।

जो कहने पर पिछली बॉलीवुड फिल्मों की तरह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है लेकिन इस बार दर्शको को एक ऐसी अलग कहानी देखने को मिलने वाली है जिसमे रोमांस के साथ इमोशनल को इस प्रेम कहानी के बीच में नयापन से दिखाया जाएंगा, जो ट्रेलर में भी देखना मिला हैं।

ट्रेलर में क्या हैं?

टीजर और शानदार गाने के बाद निर्माता ने आज 4 जून को ‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमे सभी मुख्य कलाकार को बराबर स्क्रीन टाइम दिया गया है। आप देख सकते है में ट्रेलर 4 जोड़ियों की कहानी को अलग-अलग तरह से दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत अरिजित सिंह की मधूर आवाज से होती है। जिसके बाद प्रमुख कलाकार आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की झलक एक कार में बैठे में उदासी चेहरे के साथ होती है। फिर पंकज त्रिपाटी और कोंकणा सेन नजर आ रहे है। जिसके बाद अनुपम खेर और नीना गुप्ता पानी पूरी खाते हुए दोनों की नज़दीकियों को दिखाया गया है।

लास्ट में अली फजल और फातिमा सना शेख की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आ रही है। ये चारों जोड़िया ट्रेलर में कन्फ़्यूज नजर आई है। जिसमे कभी खुसी तो कभी ग़म देखने को मिल रहा है जो दिखाता है कि, ये रोमांटिक कहानी थोड़ी हटकर होने वाली है। जो चारों जोड़ी की प्रेम कहानी को अलग तरह से दिखाएंगी। जो दर्शको को लास्ट तक बांधे रख सकती है फ़िहलाल ये तो रिलीज के दिन पता चलेंगा।

मेट्रो इन दिनों मूवी कब होंगी रिलीज?

ट्रेलर में चार कहानी जिसमे अलग-अलग ट्विस्ट देखने को मिले है। जिसकी कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई है फ़िहलाल ट्रेलर में एक अच्छी कहानी के साथ जबरदस्त संगीत सुनने को मिला है जो दर्शको को पसंद भी आ रहा है। बता दे कि, अनुराग बसु के डायरेक्श में बनी इस फिल्म को अगले महीने 4 जुलाई को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार के साथ अनुराग बसु ने भी किया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment