Jaat Box Office Collection Day 56: जाट ने दिखाया जाट अंदाज 56 वे दिन कर डाली धाकड़ कमाई

Jaat Box Office Collection Day 56: जाट आज 5 जून को ओटीटी पर अवेलेबल हो चुकी है लेकिन दर्शको ये ओटीटी रिलीज डेट जानते हुए भी सिनेमाघरों का रुख करे रहे है क्योकि सिनेमा प्रेमियों को जिस तरह से ये फिल्म बड़ी स्क्रीन पर एंटरटेनर कर सकती है उस तरह से मोबाइल की छोटी स्क्रीन नहीं कर सकती है जिससे दर्शक इसका मजा लेने के लिए बड़ी स्क्रीन पर आज भी जा आ रहे है। दरअसल कल जाट का 56 वां दिन था जिसके कलेक्शन अपडेट हो चुके है चलिए जानते जाट 56 वे दिन कितनी कमाई की है।

Jaat Box Office Collection

मेत्री मूवी मेकर्स और फेमस पीपल मीडिया फैक्ट्री के सहयोग से बनाई गई जाट जो एक साउथ प्रोड्यूसर द्वारा निर्मित है जिसे नॉर्थ मे धूम धाड़ाके के साथ रिलीज किया गया था। सनी ने फिल्म का शहर शहर जाकर खूब प्रोमोशन किया है जिससे फिल्म की कमाई में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है हालांकि प्रोमोशन पर ज्यादा ध्यान रिलीज के बाद दिया गया था जो रिलीज से पहले दिया जाना चाहिए था। लेकिन फिर भी इसने कमाल का दमखम दिखाया है।

जो अभी भी दिखाती हुई नजर आ रही है। जबकि इसकी ओटीटी रिलीज पहले ही आ चुकी है लेकिन सिनेमा प्रेमियों को बड़ी स्क्रीन पर सिनेमाहॉल में देखना का अलग ही मजा है। जिससे दर्शक लगभग 8 हफ्ते के बाद जाट मूवी की तरफ आकर्षित हो रहे है। जिससे इसका कलेक्शन लाखों रुपये में आ रहा है कल जाट का 56 वां दिन चलिए जानते है कमाई।

Jaat Box Office Collection Day 56

जाट जिसकी शुरुआत ही धमाकेदार हुई थी फिल्म ने पहले, दूसरे और तीसरे में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए 87 करोड़ 7 लाख का कलेक्शन किया था। हालांकि इसके बाद ये 10 करोड़ भी नहीं कमा सकी है। क्योकि अन्य फिल्मों से जबरदस्त टक्कर मिल रही थी। जिसके कारण 35 दिनों में भी 2 करोड़ भी नहीं कमा सकी कल जाट का 56 वां था जिसने डे 54 से 56 दिन तक 1 लाख रुपये कमाए ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार जाट का कलेक्शन 56 दिनों तक 88.66 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Jaat Box Office Collection Day 56
Jaat Box Office Collection Day 56

Jaat Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Week61.65 करोड़ रुपये
Week19.1 करोड़ रुपये
Week6.32 करोड़ रुपये
Week0.79 करोड़ रुपये
Week0.63 करोड़ रुपये
Day 370.02 करोड़ रुपये
Day 380.02 करोड़ रुपये
Day 390.02 करोड़ रुपये
Day 400.01 करोड़ रुपये
Day 410.01 करोड़ रुपये
Day 420.01 करोड़ रुपये
Day 430.01 करोड़ रुपये
Day 440.01 करोड़ रुपये
Day 45-460.01 करोड़ रुपये
Day 47-480.01 करोड़ रुपये
Day 490.01 करोड़ रुपये
Day 50-510.01 करोड़ रुपये
Day 52-530.01 करोड़ रुपये
Day 54-560.01 करोड़ रुपये
टोटल कमाई88.66 करोड़ रुपये

दुनिया भर की कितनी कमाई

दुनिया भर से सफल कलेक्शन 118.79 करोड़ का हुआ है जानकारी के लिए बताते चले की जाट ओटीटी पर आ चुकी है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। इसकी जानकारी सनी पाजी ने दी है। फ़िहलाल कल से ‘हाउसफुल 5’ रिलीज हो रही है। ऐसे जाट पर असर पड़ेंगा।

Disclaimer: ध्यान इन कलेक्शन की पुष्टि हमारे द्वारा नहीं की गई, इनमे बदलाव हो सकता है कलेक्शन हमने सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बताए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

1 thought on “Jaat Box Office Collection Day 56: जाट ने दिखाया जाट अंदाज 56 वे दिन कर डाली धाकड़ कमाई”

Leave a Comment