Kesari Veer Box Office Collection Day 13: केसरी वीर ने 13 वे कर डाली इतनी कमाई, जाने हिट या फ्लॉप?

Kesari Veer Box Office Collection Day 13: केसरी वीर जिसने अब तक जो बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन दिखाया है। वो न केवल निराशापूर्ण है बल्कि रोज की कमाई को देखकर ये कुछ दिनों में ये बाहर भी जा सकती है। क्योकि केसरी वीर हर रोज बहुत कम संग्रह कर पा रही है। जो इससे एक महीने पहले रिलीज हुई ‘केसरी चैप्टर 2’ से बहुत कम है। फ़िहलाल इसे रिलीज हुए महज 13 दिन हुए है चलिए जानते है केसरी वीर ने कल 13 वे दिन कितनी कमाई की हैं।

Kesari Veer Box Office Collection

केसरी वीर जिसमे सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे बेहतरीन एक्टर के साथ सूरज पंचोली भी प्रमुख रोल में थे। जिन्होंने हमीरजी गोहली जी का किरदार निभाया है जो एक वीर योद्धा थे। जिनका सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने में बहुत बड़ा योगदान था। लेकिन इनके रोल में नजर सूरज पंचोली दर्शको को सिनेमाघरों में लाने में विफल रहे है। जबकि कहानी इंटरेस्टिंग थी। जो सिनेमाहॉल सिनेमा प्रेमियों से भरा जा सकता था। किन्तु तीनों कलाकारों की ये फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा लोगों को नहीं खीच पाई जिससे इसका कमाई के लिहाज से बूरा हाल हैं।

2 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई अभी तक

इतिहासिक स्टोरी पर बनाई गई केसरी वीर जिसकी इतनी खराब स्थिति होंगी किसी न नहीं सोचा था क्योकि टीजर और ट्रेलर से अच्छा माहौल बना दिया था। किन्तु रिलीज वाले दिन ये दमखम नहीं दिखा पाई कमाए मात्र 25 लाख रुपये और शनिवार और रविवार 2 दिनों को मिलाकर 1 करोड़ को भी नहीं जोड़ पाई थी। बल्कि अपने पहले वीकेंड से भी केसरी वीर का कलेक्शन 1 करोड़ का नहीं रहा था। हालांकि पहले वीक से ये 1 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था। फ़िहलाल कल केसरी वीर का 13 वां दिन चलिए जानते है कमाई।

Kesari Veer Box Office Collection Day 13

केसरी वीर जिसके 2 हफ्ते आज कंप्लीट होने वाले है आज की कमाई को मिलाकर भी ये 2 करोड़ की कमाई से बहुत दूर होंगी जो एक बड़ी असफलता को दर्शाती है। कल इसका 13 वां दिन था। जिसने 2 लाख रुपये कमाए है। ऐसे में अब सेकनिल्क के अनुसार घरेलु बॉक्स ऑफिस पर केसरी वीर का 13 दिनों का नेट कलेक्शन 1.85 करोड़ का हो चुका है।

Kesari Veer Box Office Collection Day 13
Kesari Veer Box Office Collection Day 13 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

केसरी वीर की डे वाइज़ कमाई

DayIndian Net Collection
Day 125 लाख रुपये
Day 230 लाख रुपये
Day 335 लाख रुपये
Day 418 लाख रुपये
Day 515 लाख रुपये
Day 616 लाख रुपये
Day 716 लाख रुपये
Day 87 लाख रुपये
Day 96 लाख रुपये
Day 108 लाख रुपये
Day 114 लाख रुपये
Day 123 लाख रुपये
Day 132 लाख रुपये
टोटल कमाई1.85 करोड़ रुपये

लाइफटम में 5 करोड़ की कमाई करना मुश्किल?

60 करोड़ी फिल्म जिसका बिजनेस 10 करोड़ भी नहीं होते दिख रहा, लेकिन अब इसके कलेक्शन की रिपोर्ट देखकर नहीं लग रहा है की ये अपने लाइफटाइम में 5 करोड़ को पार करें, क्योकि केसरी वीर अब डेली दस लाख भी नहीं कमा पा रही है। जिससे ये हट भी सकती है।

Disclaimer: ध्यान के हम इन बॉक्स ऑफिस आंकड़ो का दावा नहीं करते, इसमे बदलाव भी हो सकता है। लेख में कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment