Housefull 5 Review in hindi: मौजूदा समय में अक्षय कुमार की नई फिल्म हाउसफुल 5 पिछले कई दिनों से सुर्खियों बटोर रही है। जिसकी बजह इसकी नजदीक रिलीज डेट है। जिसे रिलीज होने में कुछ घंटो का समय बचा है क्योकि फिल्म 6 जून को बड़ी स्क्रीन पर एंट्री मारेंगी, ऐसे में फिल्म को लेकर धीरे-धीरे प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अब हाउसफुल 5 का रिव्यू आ चुका है चलिए जानते है फिल्म का फर्स्ट रिव्यू पॉज़िटिव रहा है या निगेटिव.
Housefull 5 Review in hindi
अक्षय कुमार फिर से कॉमेडी फिल्मों में बापसी कर रहे है। बीते महीने वे अपनी देशभक्ति फिल्मों में जलबा दिखे चुके है। जिसमे तारीफ बटोरने के बाद एक्टर फिर से नई मूवी लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो 6 जून को दस्तक देगी। इसका माहौल जबरदस्त देखा गया है जिससे तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ये फिल्म कमाल करने वाली है जिसकी संभावना कमाई को लेकर ज्यादा बताई जा रही है। क्योकि लोगों की फिल्म को देखने की एक्साइमेंट जबरदस्त देखी गई है फैंस पांचवी किस्त देखने को लिए काफी एक्साइटेड है। फ़िहलाल इसका रिव्यू आ चुका है।
Housefull 5 First Review कैसा रहा

दरअसल मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 जिसके रिव्यू धीरे-धीरे सामने आ रहे है, ऐसे में कुलदीप गढ़वी जो एक एक्टर और मॉडल है उन्होंने हाउसफुल 5 को सभी पहलू में एक्टिंग से लेकर इसकी कहानी को जबरदस्त कॉमेडी के साथ एंटरटेनर फिल्म बताया है जिसमे प्रभावशाली ट्विस्ट भी है। उन्होंने पहले पार्ट के बाद दूसरे पार्ट को सस्पेंस से भरा रोमांचित बताया है। साथ ही प्रमुख कलाकार अक्षय कुमार की एक्टिंग को फिर से अभिनेता ने छाप छोडने वाली बताई है। वे हर सीन से लोगों को खूब हसाएंगे इनके साथ रितेश देशमुख, फरदीन खान, अभिशेष बच्चन के कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी की भी एक्टर ने तारीफ की है।
साथ ही फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी हाउसफुल 5 की दिल खोलकर तारीफ की है। जिनका प्रशंसा भरा पोस्ट नीचे देख सकते है…
इनके अलाबा दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म को जबरदस्त रेटिंग देते हुए नजर आ रहे है
#Housefull5Review ⭐⭐⭐⭐½
— Vinay Prabhakar Yaduvanshi (@akkivinaya) June 5, 2025
Tarun Mansukhani reinvents the franchise with a clever twist of murder mystery layered over tried-and-tested slapstick comedy. The film stays loyal to its genre — loud, chaotic, and unapologetically massy.@akshaykumar commands the screen with ease,… pic.twitter.com/S8SS7BiAYN
ये भी पढ़े…आज हाउसफुल 5 पहले दिन कर रही रिकॉर्ड कमाई, जाने कितना कलेक्शन हो चुका अब तक
हाउसफुल 5 होंगी A और B में रिलीज
बता दे कि, इस बार निर्माता ने सबसे हटकर फेसला लिया जो दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री ऐसा देखना को नहीं मिला है। दरअसल फिल्म में 2 क्लाइमेक्स होंगे, पहली वाली A फिल्म में किलर कोई अलग होगा और दूसरी B पार्ट में कोई और किलर कोई दूसरा होगा हालांकि फिल्म में किलर के अलाबा इसकी कहानी एक जैसी ही होंगी उसमे कोई बदलाव नहीं है फिल्म मे 2 किलर जिसके निर्माता 2 वर्जन से बनाए है जो A और B 6 जून से अलग-अलग रिलीज होंगे।
हाउसफुल 5 में है सबसे ज्यादा कलाकार
इस बार 5 वी किस्त में सबसे ज्यादा कलाकार स्क्रीन पर देखने को मिलने वाले है जिसकी संख्या 18 कलाकारों की है। खिलाड़ी कुमार, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और हाउसफुल 5 में रितेश देशमुख, नाना पाटेकर के साथ जॉनी लीवर जैकलीन फर्नाडीज़ और नरगिस फाकरी समेत कई कलाकार अहम किरदार के साथ नजर आने वाले है। बता दे कि, ये एडवांस बुकिंग में अच्छा कर पा रही है जो अब तक 9 करोड़ के पास आ चुकी है। उम्मीदें जताई है हाउसफुल 5 25 करोड़ से ज्यादा कमाई करेंगी ओपनिंग डे पर। कल देखते है इसका क्या हाल रहने वाला है।
ये भी पढ़े…
So cute 🥰
Housefull 5 movie is so amazing and Akshay Kumar is best actor in comedy dancing acting is the best