Bhojpuri Song: Pawan Singh के ‘गोदी मे लेके जीजा जी’ सॉन्ग ने मचाया धमाल, मिल चुके 120 मिलियन व्युज

Bhojpuri Song: पवन सिंह (Pawan Singh) का सोशल मीडिया पर भौकाल देखने को मिलता है उनके म्यूजिक एल्बम दर्शको के दिल में उतर जाते है बीते कुछ ही दिनों में इस सुपरस्टार के कई गाने आ चुके है जिन्होंने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रखा है लेकिन भोजपुरी सिनेमा की क्वीन शालिनी के साथ उनका पुराना गाना सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है जो तेजी से देखा जा रहा है।

Pawan Singh का ‘गोदी मे लेके’ सॉन्ग हुआ जबरदस्त हिट

Video Credit: GMJ

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार के रूप में पवन सिंह इस समय इस इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर्स में एक है। आए दिन उनके नए गाने के झलक देखने को मिल जाती है। जिनको लेकर फैंस भी खूब प्यार दिखाते है कुछ दिन पहले रिलीज हुआ उनका 22 मई को ‘पियर फराक वाली 2’ रिलीज हुआ था जो बहुत पसंद आया है लेकिन इस समय पुराना गाना दर्शको को काफी पसंद आ रहा जो 120 मिलियन के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है दरअसल इस म्यूजिक एल्बम का टाइटल ‘गोदी मे लेके’ है जो चर्चा में है।

पवन सिंह और क्वीन शालिनी की दमदार कैमिस्ट्री

इस सुपरहिट सॉन्ग में क्वीन शालिनी में नजर आ रही जिन्हें पवन सिंह के साथ फैंस खूब पसंद कर रहे है। लोगों की तरफ से इनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री को पॉज़िटिव रिस्पांस मिला जिनका तालेमल गाने को एंटरटेनर बना रहा है। इनकी रोमांचित कैमिस्ट्री की बजह से भी ये भोजपुरी सॉन्ग 120 मिलियन को पार कर चुका है।

विडियो में शादी के फंक्शन को दिखाया गया है जहा हल्दी की रस्म चले रही है जोकि दूल्हे को लगाई जा रही है। तो वही पवन सिंह और शालिनी येलो कुर्ता के साथ दिख रहे है। एक्ट्रेस पवन सिंह की शाली के रोल में हैं एक्टर शादी के फंक्शन में इन्हें रोमांटिक तरह से तंग करते नजर आ रहे है दोनों का रोमांस के साथ मजाकिया अंदाज दर्शको के लिए एंटरटेनर साबित हो रहा है।

Pawan Singh और शिल्पी राज की आवाज में है ये सॉन्ग

गाने में कलाकारों की कैमिस्ट्री के अलाबा ये सॉन्ग अपने आकर्षक लिरिक्स, संगीत के साथ एक्टर और शिल्पी राज की आवाज से भी ये सॉन्ग लोगों का मन बहला रहा है। जहा इसके लिरिक्स विजय चौहान के है और आर्य शर्मा का संगीत है। साथ ही ‘गोदी मे लेके’ में कोरियोंग्राफी असलम खान की है।

गाने को मिले करोड़ो व्युज

बिभांशु ततिवारी के निर्देशन बना ये ‘गोदी मे लेके’ सॉन्ग जिसने कई करोड़ो व्यूज बटोर लिए है। जो 12 व्युज से ऊपर पहुंच चुका है। बता दे कि, GMJ यूट्यूब चैनल पर उलब्ध ये सॉन्ग 2023 में रिलीज किया गया था। जो आज भी काफी देखा जा रहा है।

Disclaimer: लेख में उपलब्ध सामग्री का उद्देश्य पाठकों को जानकारी देना है हम किसी कॉपीराइट सामग्री का समर्थन नहीं करते गाने के राइट्स इसके आधिकारिक चैनल के पास मौजूद है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment