Housefull 5 Box Office Collection Day 1: फायनली वो दिन आ चुका है जिसका इंतेजार कई सिनेमा प्रेमी कई समय से कर रहे थे। साथ ही उम्मीदें कर रहे थे इस बार भी अक्षय कुमार उन्हें कहानी में जबरदस्त कॉमेडी के साथ, कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग देखने को मिलेंगी, जिस पर हाउसफुल 5 दर्शको की उम्मीदें पर खरी उतर पाई है। जिसमे इस बार दर्शको को पहली दफा इस फ्रेंचाइजी फिल्म में कुछ हटकर अलग देखने को मिला है यानि फिल्म को रोमांच बनाने में निर्माता ने एक फिल्म को 2 पार्ट में रिलीज किया गया है जो कमाई के लिहाज से अब बेहतर साबित हो रहा है।
जिससे कमाई के संकेत रिकॉर्ड की तरह दिख रहे है जी हा पिछले कई समय से हाउसफुल 5 को लेकर विशेषज्ञों ने इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक बताया था। जो अब सही साबित हो रहा है। दरअसल आज हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन है। ऐसे में जो आंकड़े निकल कर आ रहे ये एक्टर के लिए रिकॉर्ड ओपनिंग है। चलिए जानते है Housefull 5 Day 1 Collection कितना कर पा रही है।
Table of Contents
Housefull 5 Box Office Collection
बॉलीवुड के सुपरस्टार आज फिर से 6 जून 2025 को अपनी तीसरी फिल्म लेकर सिनेमाघरों में हाजिर हो चुके है। जिसका कई महीनो से इंतेजार किया जा रहा था खास कर ट्रेलर रिलीज के बाद जो हाउसफुल 5 का दमदार माहौल बनाने हिट रहा था। जिससे फिल्म की और हाइप बढ़ी जो आज बॉक्स ऑफिस पर नजर आ रही है। बता दे कि, तरुण मंसूखानी द्वारा डायरेक्ट की गई अक्षय कुमार की करियर की बड़ी रिलीज है जिसे आज पांच हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। जिससे आज पहले दिन हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई कर रही है।
हाउसफुल 5 को मिल रहे शानदार रिव्यू
हाउसफुल 5 को मिल रहे पॉज़िटिव रिव्यू जो दिल जीतने में कामयाब रहे है। फिल्म को लेकर दर्शको के बीच में जो माहौल बना हुआ था कि, इस बार इस फ्रेंचाइजी फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और रोमांचित कहानी के साथ एक हटकर क्लाइमेक्स देखने को मिलने वाला है। जो सिनेमा प्रेमियों को नजर भी आ रहा है। दर्शको की तरफ से हाउसफुल 5 को लेकर शानदार रिव्यू मिलते नजर आ रहे है। जिसमे फिर से दर्शको के अनुसार अक्षय कुमार अपनी कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी से अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है। तो वही अन्य स्टार कास्ट अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के साथ इसकी कहानी की भी तारीफ़ की है।
Housefull 5 Box Office Collection Day 1
अगर कमाई की बात करें तो, हाउसफुल 5 आज अपने पहले दिन कई रिकॉर्ड बनाने वाली है। जो संकेत मिले है वो कमाल के है जिससे हाउसफुल 5 साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म से एक बनने वाली है। क्योकि जिस तरह से ये सकारात्मक रिव्यू है और सिनेमाघरों में शानदार भीड़ देखने को मिल रही वो इसे बड़े कलेक्शन की और दखेल रही है जिससे उम्मीदें जताई जा रही Housefull 5 आज ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड कमाई करते हुए नेट 25 करोड़ को टच कर सकती है।
हालांकि आंकड़े इससे ज्यादा भी हो सकती है। क्योकि लाइव रिपोर्ट में इसका जलबा देखने को मिल रहा है दरअसल हाउसफुल 5 ने आज पहले दिन 24.35 करोड़ की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़े..जानिए आज हाउसफुल 5 अपने दूसरे दिन कितनी कमाई कर पा रही है, जाने कलेक्शन की लाइव रिपोर्ट

Housefull 5 Day Wise Collection
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 24.35 करोड़ रुपये |
हाउसफुल 5 मूवी का बजट?
कई कलाकारों से सजी हाउसफुल 5 जिसका कम बजट से साथ बनाना आसान नहीं था ऐसे में साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म पर तगड़ा पैसा का इस्तेमाल किया है जिन्होंने सलमान खान की ‘सिकंदर’ मूवी से भी ज्यादा पैसे खर्च किए हे दरआसल अनुमानित तौर पर हाउसफुल 5 को बनाने में 375 करोड़ रुपये का खर्चा आया है जिसे वसूल ने लिए हाउसफुल 5 को लगातार धाकड़ कमाई करनी होंगी, जो ये फिल्म करती दिखाई दे रही है।
Disclaimer: ध्यान दे हमारे द्वारा लेख में बताए गई बॉक्स ऑफिस आंकड़ो को रिपोर्ट फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक है जो हमारे द्वारा सत्यापति नहीं की गई. कलेक्शन कम या ज्यादा हो सकते है.
ये भी पढ़े…