Raid 2 Box Office Collection Day 39: रैड 2 ने 39 वे दिन भी दिखाया जलबा, कर ली बजट से कही ज्यादा कमाई

Raid 2 Box Office Collection Day 39: सुपरहिट का टैग लेने वाली रैड 2 जिसका कलेक्शन अभी तक छावा के बाद दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। जिसकी बजह शुरुआत से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर दमखम दिखाना, जिसकी जबरदस्त कमाई की परंपरा अभी भी जारी है। जो दिखाता है कि, फिल्म के लिए ऑडीयंस का झुकाब अभी भी कम नहीं हुआ है। क्योकि छटे वीकेंड में फिर रैड 2 की कमाई में उछाल आया है। चलिए जानते है रैड 2 ने 39 दिनों तक कितना कलेक्शन किया है।

Raid 2 Box Office Collection

इस समय दर्शको का झुकाब भले ही हाउसफुल 5 पर ज्यादा है लेकिन रैड 2 भी मोटी कमाई करने से पीछे नहीं हट रही है। हर वीकेंड इसका बॉक्स ऑफिस पर धमाल देखने को मिलता है। जिसकी बजह इसकी क्राइम थ्रिलर कहानी है। जो लोगों को रोजाना खीचने में सफल हो रही है। जबकि इस समय कई फिल्मों का ज़ोर देखा जा रहा है। जिसमे हाउसफुल 5 के साथ भूल चूक माफ जैसी एंटरटेनर फिल्म भी शामिल है। लेकिन इन फिल्मों के सामने भी रैड 2 अपने छठे हफ्ते की शुरुआत शानदार तरह से की है।

बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई कर चुकी रैड 2

साल 2018 में रैड आई थी निर्माता ने नहीं सोचा होंगा कि, ये फिल्म फ्रेंचाइजी में बदल जाएंगी, जिसकी इस समय सिनेमा प्रेमियों के बीच में ज्यादा मांग है। क्योकि ऐसी फिल्मों की हाइप रिलीज से पहली ही देखने को मिलती है। जिसका फायदा रैड 2 को भी हुआ है। दरअसल रैड 1 की एंटरटेनर कहानी की बजह से दर्शक रैड 2 के लिए भी काफी उताबले थे। जिसके कारण इसे (19.25 करोड़ रुपये) बड़ी ओपनिंग मिली थी। साथ ही सबसे अहम रैड 2 के सकारात्मक रिव्यू , जिसकी बजह से ये अपनी लागत से कही ज्यादा कारोबार कर चुकी है। और अभी भी इसका टोटल कलेक्शन इंक्रीज़ होता जा रहा है।

Raid 2 Box Office Collection Day 39
Raid 2 Box Office Collection Day 39

Raid 2 Box Office Collection Day 39

74 वीं रैड को दिखाती है ये फिल्म इस बार भी राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित 2018 की तरह सफलता हासिल कर चुकी है। जिसकी कहानी ने रैड पार्ट वन की तरह फिर से दर्शकों पर छाप छोड़ी है। यही कारण है कि, ये लंबे समय मोटी कमाई कर रही है। फ़िहलाल इसके छटे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। इसने पांच हफ़्तों तक 170 करोड़ का कलेक्शन किया है तो वही रैड 2 ने 37 वे दिन हाउसफुल 5 की बजह 16 लाख रुपये कमाए है लेकिन 38 वे दिन 48 लाख रुपये

परंतु कल कमाई में और इजाफा देखने को मिला दरअसल रैड 2 ने कल 39 वे दिन 65 लाख का कलेक्शन किया है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार 39 दिनों की रैड की टोटल कमाई 171.63 करोड़ की हो चुकी है।

दुनिया भर में किया रिकॉर्ड कलेक्शन

ओवरसीज की जबरदस्त कमाई से एक्टर के करियर की रैड 2 हाईएस्ट कलेक्शन की लिस्ट में आ चुकी जिसने दुनिया भर से 234 करोड़ 96 लाख का कलेक्शन कर लिया है। बता दे कि, अजय की 2024 में रिलीज हुई सिंघम अगेन ने भी इस आंकड़े को पार किया था। जो भारत से ही 200 करोड़ में शामिल हुई थी।

Disclaimer: ध्यान दे कलेक्शन में बदलाव हो सकता है हमने ने इन बॉक्स ऑफिस आंकड़ो को सेकनिल्क की रिपोर्ट पर के अनुसार बताया है। हम इनका दावा नहीं करते

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment