Bhojpuri Song: सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) जिनके रोमांटिक सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है भोजपुरी एक्टर ने कई रोमांटिक सॉन्ग किए है जिसमे उन्होंने अलग-अलग अभिनेत्री के साथ रोमांस किया है जिसमे अक्षरा सिंह जैसी बड़ी एक्ट्रेस भी शामिल है। ऐसे इस पॉपुलर जोड़ी का सोशल मीडिया पर पुराना सॉन्ग वायरल हो रहा है। जिसका जादू इस कदर है कि, लोग इसका हर एक सीन बार-बार देख रहे आई आइए जानते हिट सॉन्ग के बारें।
पवन और अक्षरा सिंह के पुराने गाने ने मचाया धमाल
Video Credit: Wave Music
भोजपुरी सिनेमा में अपनी जबरदस्त आवाज और कमाल के अभिनय से सुपरस्टार का टैग लेने वाले पवन सिंह का जलबा स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलता है ये एक्टर अपने नए म्यूजिक एल्बम से लोगों का झुकाब अपनी और आकर्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता, जो इस समय इनके पुराने सॉन्ग पर देखने पार मिल रहा है। गाना रोमांस सीन से इतना भरा है कि, लगभग 7 साल पुराने सॉन्ग के बावजूद भी लोग इसकी तरफ काफी आकर्षित हो रहे है।
बता दे कि, ये गाना कोइ और नहीं बल्कि साल 2017 में रिलीज हुआ ‘तनी फेरे दी करवटिया’ जिसे Wave Music चैनल पर रिलीज किया गया था। जिसमे अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह की कमाल की कैमिस्ट्री से ये सॉन्ग अब काफी पॉपुलर हो रहा है।
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की हॉट कैमिस्ट्री ने जीता दिल
‘तनी फेरे दी करवटिया’ सॉन्ग भोजपुरी सिनेमा का सबसे रोमांटिक म्यूजिक एल्बम में से एक है। जिसमे पवन सिंह अक्षरा सिंह के साथ जबरदस्त रोमांस करते दिख रहे है फैंस इनकी कमाल की कैमिस्ट्री को देखकर इस जो जोड़ी को शानदार बता रहे है। जो वाकई ये सॉन्ग लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाला है जिसमे शुरू के सीन से लोगों की नजरे से नहीं हट पा रही है। तो वही सॉन्ग के लास्ट में बेड वाला सीन को लोग बार-बार देख रहे है। जिसका श्रेय इनकी कैमिस्ट्री को जाता है। जिनकी जुगलबंदी ने जबरदस्त रिस्पांस के साथ सॉन्ग को हिट बना दिया है।
गाने के बारें में
ये सॉन्ग विडियो से नहीं बल्कि अपनी खूबसूरत आवाज और लिरिक्स के चलते भी लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब हो रहा है। देखने के साथ ‘तनी फेरे दी करवटिया’ सॉन्ग इन्दु सोनाली की आवाज और मनोज मतलबी के लिरिक्स के बजह से भी ये इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में छोटे बाबा का संगीत है।
गानों को मिल चुके करोड़ो व्युज
सुजीत कुमार सिंह के डायरेक्शन में बना रोमांटिक सॉन्ग ‘तनी फेरे दी करवटिया’ को अब तक करोड़ो बार देखा जा चुका है जिस पर इस वक्त 3 करोड़ 29 लाख से ज्यादा व्युज है।
Disclaimer: ये लेख मनोरंजन और पाठकों को जानकारी देने के उद्देश्य को पूरा करता है। हम किसी भ्रमित सामग्री का समर्थन नहीं करते है। गाने के सभी राइट्स मालिको के पास सुरक्षित है।
ये भी पढ़े…
- khesri lal yadav: खेसारी लाल और सपना चौहान के इस गाने ने मचाया धामाल
- Bhojpuri Song: कल्लू और आस्था सिंह के गाने ने लूटी माफिल, देख नया सॉन्ग
- Bhojpuri Song: पवन सिंह और काजल राघवानी के हॉट अंदाज से लोगो ने इस सॉन्ग को 62 करोड़ बार देखा

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।