Maa Box office collection Day 5: काजोल की ‘माँ’ फिल्म की कमाई आई गिरावट, जाने 5 वे दिन की कमाई

Maa Box office collection Day 5: शानदार परफॉरर्मेंस और पौराणिक हॉरर कथा से सिनेमा प्रेमियों को आकर्षित करने वाली फिल्म माँ जिसका वीकेंड कलेक्शन ठीक रहा है। जिससे ये फिल्म 20 करोड़ के नजदीक आ चुकी थी लेकिन ‘सितारे जमीन पर’ से मिल रही प्रतिस्पर्धा के कारण काजोल की ये फिल्म थोड़ा संघर्ष करती दिख रही है। दरअसल कल माँ का पहला वर्किंग डे था जहा ये कमाई को बरकरार नहीं रख पाई, तो वही आज 5 वां दिन चलिए जानते है माँ आज 5 वे कितना कमा रही है।

Maa Box office collection

माँ जिसकी कहानी पौराणिक संबधित बिषय पर आधारित है जिसमे हॉरर के भी शानदार मिश्रण को दिखाया गया है। जो रोमांच से भरा था। पब्लिक और समीक्षकों की और से काजोल के अभिनय की ही नहीं बल्कि ‘माँ’ को सिनेमा प्रेमयों के लिए मनोरंजक फिल्म बताया था। जिसमे सिनेमेटोग्राफी और वीएफ़एक्स को बेहतर तरह से दिखाया गया था। यही कारण है कि, ‘माँ’ फिल्म की तरफ भी ‘सितारे जमीन पर’ और ‘हाउसफुल 5’ की मौजूदगी में दर्शकों का झुकाब देखने को मिला था। किन्तु अब वो कम हो चुका है क्योकि ‘माँ’ की वर्किंग डेज में एंट्री हो चुकी है।

काजोल की फिल्म का मंडे का रहा इतना कलेक्शन

तीन दिनों से 20 करोड़ के नजदीक जाने वाले काजोल की ‘माँ’ फिल्म पहले हफ्ते के वर्किंग डेज में संघर्ष करती दिख रही है। जिसकी शुरुआती मंडे को हो चुकी है। जहा निर्माता को निरशाजनक कमाई का सामना करना पड़ा है। हालांकि नॉन हॉलिडे था। जहा बॉक्स ऑफिस आंकड़ो में ड्रॉप आना सामान्य भी कहा जा सकता है। दरअसल कल चौथा दिन था जहा ‘माँ’ 2.5 करोड़ की ही कमाई कर चुकी है। ऐसे में तीन दिनों के 17.65 करोड़ को मिलाकर सेकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘माँ’ का चार दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 20.15 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Maa Box office collection Day 5
Maa Box office collection Day 5 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Maa Box office collection Day 5

कामकाज वाले दिनों में फिल्मों की कमाई में ड्रॉप देखने को मिलता है। ऐसे में माँ जिसकी शुरुआत 5 करोड़ से नीचे की हुई थी। ऐसे में वर्किंग डेज में कम कमाई आना स्वाभाविक है। आज भी नॉन वर्किंग डे का असर देखने को मिल रहा है। जहा ये धीमी के कमाई के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर यात्रा करती दिख रही है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार ‘माँ’ फिल्म का 5 वे दिन का कलेक्शन 2.85 करोड़ का हो चुका है।

बजट को रिकवर करने के लिए करना होंगा बेहतर प्रदर्शन

कई रिपोर्ट्स में बताया गया है ‘माँ’ फिल्म को 60 करोड़ से बनाया गया है। जो कम नहीं है ये एक महंगे बजट की श्रेणी में आता है। ऐसे में महिला प्रधान फिल्मों के लिए भारत से 50 करोड़ को पार भी अच्छा माना जाता है। हालांकि बजट कथित तौर पर 60 करोड़ का है ऐसे में ‘माँ’ को इस लागत को वसूल ने के लिए अपनी धीमी चाल में थोड़ी तेजी लानी होंगी। जिसके लिए सेकंड वीकेंड का इंतेजार करना होंगा देखते है। वर्किंग डेज के बाद इसके कलेक्शन कैसे रहते है।

Maa Box office collection Worldwide

दुनिया भर से ये 20 करोड़ को पार कर चुकी फिल्म…

  • ओवरसीज कलेक्शन 3.5 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन 24.5 करोड़ रुपये

Disclaimer: लेख में बॉक्स ऑफिस आंकड़ो कि रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। इस रिपोर्ट की हमारे द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। इन आंकड़ो में भिन्नता देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment