Son Of Sardaar 2 Star Cast Fees: सन ऑफ सरदार 2 में मृणाल ठाकुर ने वसूली सबसे ज्यादा फीस

Son Of Sardaar 2 Star Cast Fees: Ajay Devgn फिर से रैड 2 के बाद धमाल मचाने के लिए तैयार इस बार भी वर्सेटाइल एक्टर अपनी ब्लॉकबस्टर सीक्वल के साथ आने आले है। ऐसे में उनकी पिछली हिट फिल्म से ज्यादा अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है। जिसकी बजह इस बार इसकी शानदार स्टार कास्ट भी है जिससे फिल्म और रोमांचित होने वाली है। चलिए जानते है Son Of Sardaar 2 की Star Cast Fees के बारें में।

Son Of Sardaar 2 Star Cast Fees

अभिनेता अजय देवगन जिनकी आगामी फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में अब तक इसके छोटे से टीजर और शानदार गाने की बजह से सन ऑफ सरदार 2 की अच्छी हाइप बन चुकी है। क्योकि फैंस फिर से अजय को जस्सी के रूप में देखने के लिए बेकरार है। साथ ही इस सीक्वल में नए कलाकारों की भूमिका में देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक है। ऐसे में कुछ सिनेमा प्रेमी फिल्म की स्टार कास्ट की फीस देखने के लिए इच्छुक होंगे, चलिए जानते है अजय समेत मृणाल ठाकुर, रवि किशन, चंकी पांडे जैसे अन्य कलाकारों को कितनी फीस चार्ज की है।

अजय देवगन ने नहीं ली फीस

जस्सी के रूप में दर्शकों को एंटरटेनर करने वाले फिर से सिनेमाघरों में बैठे लोगों को उस कॉमेडी किरदार से लोगों का मनोरंजन कराने वाले है। लेकिन इस लीड रोल के लिए अभिनेता कोई फीस चार्ज नहीं की है। दरअसल टाइम्स नाऊ के अनुसार अजय ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए फीस चार्ज नहीं की है। वो इसलिए क्योकि वे इस मूवी से एक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी जुड़े है। जिससे वे शेयर लेंगे

सबसे ज्यादा वसूली है मृणाल ठाकुर ने फीस

मृणाल ठाकुर इस फ्रेंचाइजी से पहली बार जुड़ रही है। फिल्म में उनका रोल भी फ़ीमेल लीडिंग के तौर पर है। जिससे निर्माता से उन्हें अच्छी ख़ासी फीस मिली है। अजय के साथ नजर आने वाली मृणाल ठाकुर ने 5 करोड़ रुपये निर्माता से चार्ज किए है। जो सन ऑफ सरदार 2 में सभी कलाकारों से ज्यादा नजर आ रहे है। रिपोर्ट के अनुसार चंकी पांडे को 1 करोड़ की फीस मिली है, जिसके बाद अन्य कलाकारों ने लाखों में फीस चार्ज की है।

सन ऑफ सरदार 2 के लिए कलाकारों की फीस

Son Of Sardaar 2 Star Cast Fees
Son Of Sardaar 2 Star Cast Fees (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)
नामफीस चार्ज
अजय देवगनप्रोड्यूसर के तौर पर शेयर लेंगे
मृणाल ठाकुर5 करोड़ रुपये
चंकी पांडे1 करोड़
रवि किशन50 लाख रुपये
दीपक डोबरियाल40 लाख रुपये
शरत सक्सेना30 लाख रुपये
संजया मिश्रा20 लाख रुपये
अश्विनी कलसेकर10 लाख रुपये

कलाकारों के किरदार के नाम निम्न प्रकार है…

नामकिरदार का नाम
अजय देवगनजस्सी
मृणाल ठाकुरराबिया
नीरू बाजवाडिंपल
रवि किशनराजा
चंकी पांडेडिंपल सिंह
अश्विनी कालसेकरप्रेमलता
मुकुल देवटोनी
संजय मिश्राबंटू पांडे
कुबरा सैतमेहविश
विंदु दारा सिंहटिट्टू

फिल्म के बारें में

बता दे कि, ये फिल्म विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म होने वाली है। जिसका क्लैश सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ के साथ 25 जुलाई को हो रहा है।

Source: Times Now Hindi

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment