Poora Duniya Ke Boss Song: खेसरी लाल नया सॉन्ग धूम मचाने के लिए तैयार, जानिए रिलीज डेट

Poora Duniya Ke Boss Song: सावन के दिनों में भोजपुरी सिनेमा भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। बड़े-बड़े सुपरस्टार भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए है। जिसमे पवन सिंह, खेसरी लाल, अरविंद अकेला कल्लू ये कलाकार एक से बढ़कर एक 2025 में भक्ति आधारित सॉन्ग लेकर आ रहे है जहा हाल में खेसरी एक बोल बम सॉन्ग रिलीज हुआ था। ऐसे में एक बार फिर से एक्टर और सिंगर अपने नए गाने ‘पूरा दुनिया के बॉस’ सॉन्ग से धूम मचाने के लिए तैयार है। दरअसल खेसरी ने अपने नए गाने की घोषणा की है। आइए जानते है रिलीज डेट

Poora Duniya Ke Boss Song: रिलीज़ डेट

khesri lal yadav उन फिल्मी सितारो में से एक है जिनके फैंस की तादाद लाखों में है। लोगो इनके गाने के साथ इनका अभिनय खास कर रोमांटिक म्यूजिक एल्बम में ये सोशल मीडिया पर धूम मचा देते है। जिनकी मधूर आवाज स्रोताओं के बीच में लोकप्रिय बनाती है। साथ ही म्यूजिक एल्बम में अपने किरदार से दर्शकों पर छाप छोड़ते है। यही कारण है कि, खेसरी के गानों का आज बोलबाला है। जो आते ही हिट की दावेदारी पेश करते है। ऐसे में उनका लेटेस्ट सॉन्ग जिसका टाइटल और पोस्टर दर्शकों को इस नए गाने के लिए एक्साइटेड करेंगा।

कब होगा रिलीज?

दरअसल इस भोजपुरी सुपरस्टार ने कल 11 जुलाई को शिव आधारित सॉन्ग की घोषणा की थी। जिसका टाइटल ‘पूरा दुनिया के बॉस’ है। जिसमे खेसरी का तगड़ा अंदाज देखने को मिलने वाला है। जिसे निर्माता कल कथित तौर पर 13 जुलाई को T-Series Hamaar Bhojpuri चैनल पर रिलीज करेंगे, खेसरी इस अनाउंसमेंट पोस्टर में कावड़ यात्रा करने वाली ड्रेस के साथ गले और हाथ में ढेर सारी मालाएँ देखने को मिल रही है। तो वही हाथ में दो त्रिशूलल नजर आ रहे है।

‘पूरा दुनिया के बॉस’ गाने के बारें में

ये सॉन्ग खुद खेसरी लाल की आवाज में होने वाला है। जिसमे फ़ीमेल वॉइस राज नंदिनी सिंह की सुनने को मिलेंगी, तथा भक्ति बोल कृष्ण बेदर्दी के होने वाले है। और डायरेक्शन संदीप राज, म्यूजिक आर्या शर्मा का। जबकि गाने में खेसरी के साथ अंजलि पांडे, सुनीता सिंह, सोना पांडे नजर आएगी।

हाल ही बोल बम सॉन्ग रिलीज

बता दे कि, 9 दिन पहले ही खेसरी लाल का ‘ड्राईवर अभी नया बा’ सॉन्ग रिलीज हुआ था। ये सॉन्ग भी कावड़ यात्रा पर आधारित था। ये भी इन दिनों खूब चल रहा है। 3 जुलाई 2025 को रिलीज हुए इस सॉन्ग ने अब तक 41 लाख से ज्यादा व्युज हासिल कर लिए है। ऐसे में देखना होगा ‘पूरा दुनिया के बॉस’ सॉन्ग सोशल मीडिया पर धूम मचाता है या नहीं।

Disclaimer: हमारे इस लेख का उद्देश्य, पाठकों को सही जानकारी प्राप्त कराना है। जो सूचना प्रदान के साथ मनोरंजन भी करता है। लेख में दी गई जानकारी किसी व्यक्ति, कंपनी, संस्था या निर्माता को ठेस नहीं पहुँचाती, गाने के सभी अधिकार निर्माता के पास ऑफिसियल तौर पर मौजूद है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment