Maalik Box Office Collection Day 3: राजकुमार की मालिक’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ग्रोथ दिखानी शुरू कर दी है। फिल्म की ओपनिंग भले ही 5 करोड़ से नीचे रही हो, किन्तु ये एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड के दिनों में अपनी मजबूती दिखा रही है। जो अच्छा संकेत है। दरअसल कल मालिक का सेकंड डे था। जहा सिनेमाघरों में पहले दिन से ज्यादा दर्शकों को भीड़ देखी गई, जिससे कमाई में उछाल आया है। लेकिन आज तीसरे दिन धमाल मचा रही है। क्योकि मालिक का आज पहला संडे है। जिससे आज तगड़ी कमाई करेंगी चलिए जानते है मालिक के तीसरे दिन की रिपोर्ट के बारें में।
Maalik Box Office Collection तीसरे दिन की रिपोर्ट
पहली बार स्क्रीन पर एक्शन अवतार के साथ नजर आए है। टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव जिन्होंने फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार रोल प्ले किया है। जबकि फ़ीमेल एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर शालिनी के रूप में इनकी माशूका का किरदार निभाया है। फिल्म में राजकुमार राव ने एक ऐसी भूमिका निभाई है। जिसकी चाहत ‘मालिक’ बनने की होती है। जो हासिल कर लेता है। ये रोल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में भले ही ‘मालिक’ की ओपनिंग कमाई 5 करोड़ भी नहीं रही थी। लेकिन अब धीरे-धीरे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ग्रोथ दिखा रही है।
मालिक ने तीसरे दिन मारी छलांग
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की ‘मालिक’ जिसका सामना मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सुपरमैन’ के साथ हुआ था। साथ में एक बॉलीवुड फिल्म भी इसके समाने उतारी गई थी। जिससे कमाई पहले दिन की 3.75 करोड़ रुपये की रही थी। जो उनकी पिछली फिल्म से ‘भूल चूक माफ’ से आधा कलेक्शन था। लेकिन दूसरे दिन ‘मालिक’ सकारात्मक चर्चा का फायदा मिला, जहा शनिवार को 40% की ग्रोथ दिखाकर 5.25 करोड़ रुपये की कमाई नेट में की है। जिससे सेकनिल्क के मुताबिक राजकुमार राव की मालिक का 2 दिनों का नेट कलेक्शन 9 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Maalik Box Office Collection Day 3
ये गैंगस्टर आधारित फिल्म आज जबरदस्त जलबा बिखेरने में कामयाब हो रही है। जिससे फिल्म यहा से अपनी हिट यात्रा को तय कर सकती है। जो तय करती दिख रही है। क्योकि आज संडे है जिससे ‘मालिक’ आज शानदार स्थिति में है। आज इसकी ऑक्यूपेंशी और लाइव रिपोर्ट को देखकर कहे जाए तो, मालिक आज तीसरे दिन 6 से 7 करोड़ तक का कलेक्शन आसानी से कर सकती है। किन्तु आज कमाए 5.25 करोड़ रुपये
तीसरे दिन की कमाई ‘भूल चूक माफ’ से दिख रही कम
इस फिल्म से पहले मई में एक्टर की ‘भूल चूक माफ’ रिलीज हुई थी। जिसने पहले संडे को शानदार कमाई की थी। दरअसल इसने तीसरे दिन 11.50 करोड़ कमाए थे। जो ‘मालिक’ से ज्यादा रहने वाले है। जबकि पहले दिन 7 करोड़ दूसरे दिन, 9.5 करोड़ कमाकर ये फिल्म एक्टर की हिट रही थी। हालांकि ‘मालिक’ पर नजरे वीक डेज पर टिकी हुई है। जहा इसके प्रदर्शन को देखकर हिट या फ्लॉप टैग पता चलने वाला है। बताते चले इसका बजट 50 करोड़ का है।
फिल्म का निर्माण
टिप्स इंडस्ट्रीज और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के सहयोग इस फिल्म का निर्माण किया गया है। जिसके निर्देशन की कमान पुलकित ने संभाली है। जिसमे संगीत सचिन जिगर का है। सौरभ शुक्ला, प्रसेनजीत चटर्जी, स्वानंद किरकिरे जैसे एक्टर ‘मालिक’ फिल्म का हिस्सा है।
Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। Utsuk Khabar कलेक्शन का दावा नहीं करता है। इसमे बदलाव और अंतर देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े…
- Maalik Box Office Collection Day 2: पहले दिन धीमी शुरुआत, किन्तु दूसरे दिन राजकुमार बन रहे बॉक्स ऑफिस के मालिक
- Battle Of Galwan Movie Budget: भारत-चीन पर बन रही सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान जानिए संभावित बजट?
- Dhadak 2 Remake: 1.50 करोड़ बजट, 12 अवॉर्ड से सम्मानित, धड़क 2 निकली साउथ फिल्म का रिमेक

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।