Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 24: आमिर खान की स्पोट्स ड्रामा फिल्म ने शुरू से ही अपना दबादबा दिखाया है। अब ये फिल्म राजकुमार राव की ‘मालिक’ और ‘आंखो की गुस्ताखियां’ के बीच में बॉक्स ऑफिस पर तूफानी पारी खेल रही है। जिससे देखकर लग रहा है। इसकी लाइफटाइम यात्रा जल्द खत्म होने वाली नहीं है। क्योकि कल इसने रिकॉर्ड तोड़ ग्रोथ दिखाई है। तो वही आज तो SZP अपने चौथे संडे को अपनी कमाई जबरदस्त बृद्धि दिखा रही है। जो हाउसफुल 5 से कही ज्यादा है। चलिए जानते है सितारे जमीन पर 24 वे दिन का कलेक्शन के बारें में।
Sitaare Zameen Par Collection चौथे संडे की रिपोर्ट
कम बजट के साथ बनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने कमाल कर दिया है। हालांकि बजट 90 करोड़ से ज्यादा का बताया गया है। लेकिन सुपरस्टार ने काहनी और डेब्यू कलाकारों के दम इस फिल्म को 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक बना दिया है। फिल्म में भले आमिर खान लीड कैरेक्टर में है। किन्तु मूवी में नजर आए 10 कलाकार ने दिल जीत लिया है। जिसकी बजह से तीन हफ्तों के बाद SZP पर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ला रही है। आज भी ये हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ राजकुमार की मालिक और अन्य नई फिल्मों को अपनी मौजूदगी का अहसास दिला रही है।
कल की कमाई आई रिकॉर्ड तोड़ बृद्धि
फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन संघर्ष करते हुए डबल डिजिट तक पहुंचाता था। लगा शायद 100 करोड़ तक सिमट सकती है। किन्तु संडे को तीन गुना कमाई करके फर्स्ट वीकेंड से ही अपने लाइफटाइम में शानदार उपलब्धि का संकेत दिया था। पहला वीक कलेक्शन, 88.9 करोड़, सेकंड 46.5 करोड़ और तीसरा वीक, 18.95 करोड़ रुपये तीनों हफ्ते के कलेक्शन शानदार उपलब्धि को दर्शाते है। 22 वे दिन 90 लाख कमाए लेकिन कल इसने 177.78% की रिकॉर्ड बृद्धि दिखाई है। कमाए है 2.5 करोड़ रुपये ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार टोटल कलेक्शन सितारे जमीन पर 23 दिनों का 157.75 करोड़ का हो चुका है।

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 24
चौथे संडे को SZP को तेज रफ्तार के साथ कमाई कर रही है। जबकि कई मूवी हाल में 11 जुलाई को रिलीज हुई थी। किन्तु इन फिल्मों के बीच में भी ‘सितारे जमीन पर’ अपना जबरदस्त दबदबा दिखाती नजर आ रही है। जो हाउसफुल 5 को भी पीछे छोड़ने वाली है। दरअसल आज सितारे जमीन पर ने 24 वे दिन 2.85 करोड़ की नेट कमाई की है।
बताते चले अक्षय कुमार की पिछली हिट फिल्म हाउसफुल 5 ने अपने चौथे संडे को आमिर की SZP से काफी कम कलेक्शन किया था। जो महज 75 लाख रुपये का था।
2017 में आमिर खान ने चखा था हिट का स्वाद
जानकारी के लिए बता कि, आमिर खान ने लास्ट बार हिट का स्वाद साल 2017 में म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म से चखा था। रिपोर्ट के अनुसार 15 करोड़ से बनी इसने 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। जिसके बाद एक्टर ने ठग ऑफ लाइफ, लाल सिंह चड्डा जैसी फिल्में की जिसमे वे फ्लॉप रहे है। ऐसे में अब 2025 उन्हें एक बड़ी सफलता मिली है।
Disclaimer: ध्यान दे ‘सितारे जमीन पर’ मूवी का कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिसकी Utsuk Khabar द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। इनमे बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…
- Sitare Zameen Par Budget: जाने सितारे जमीन पर फिल्म का बजट कितना है?
- Maa Box Office Collection Day 3 Worldwide Collection: काजोल की माँ फिल्म ने तीन दिनों में किया इतना वर्ल्डवाइड कलेक्शन
- Battle Of Galwan Movie Budget: भारत-चीन पर बन रही सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान जानिए संभावित बजट?

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।