Saiyaara Box Office Collection Day 13: सैयारा की रफ्तार नहीं हो रही कम,13 वे दिन 300 करोड़ के और नजदीक

Saiyaara Box Office Collection Day 13: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनाई गई यश राज फिल्म्स की ‘सैयारा’ अब पीछे हटने वाली नहीं है। जिसका आज और पिछले 12 दिनों तक कमाई का जबरदस्त कहर देखने को मिला है। जिससे फिल्म बॉलीवुड इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने वाली है। दरअसल सैयारा के दूसरे हफ्ते के वर्किंग डेज चल रहे है। लेकिन इसका कलेक्शन नॉन हॉलिडे के बावजूद असाधारण है। कल भी कमाई शानदार रही है। तो वही सैयारा आज 13 वे दिन भी अस्थिर स्थिति धमाल मचाने वाली है चलिए जानते Saiyaara Day 13 Collection कितना कर रही है।

Saiyaara Box Office Collection: नहीं ले रही रुकने का नाम

साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘सैयारा’ का कमाल बॉक्स ऑफिस पर खत्म होते हुए नजर नहीं आ रहा है। हर दिन ये सिनेमाघरों में मजबूत नजर आई है। जहा जनता की भीड़ और टिकट घर पर वो रिकॉर्ड जो कई सालों में भी देखने को नहीं मिलता, ऐसा हम न्यू कलाकारों की डेब्यू फिल्म को ध्यान में रखकर कह रहे है। ऐसे प्रदर्शन हिन्दी सिनेमा में किसी न्यू कलाकार के तौर पर बहुत कम देखने को मिला है। लेकिन 2025 में अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म ने करके दिखाया है। जो वर्किंग डेज में बड़े-बड़े कारनामे कर रही है।

कल 12 वे दिन भी सैयारा की कमाई मे नहीं आई रुकावट

सैयारा जिसका जादू लोगों पर सेकंड वीक में भी मिला है। जहा ये वर्किंग डेज में छावा जैसी कमाई कर रही है। दरअसल मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा का कल 12 वां दिन एक वकिंग डे था। जहा इसकी 9 करोड़ के पार चली गई थी। कमाए थे 10 करोड़, इससे पहले सैयारा ने 9.25 करोड़ की कमाई थी। लेकिन वीकेंड की रिकॉर्ड कमाई से सैयारा का 12 दिनों का भारतीय नेट कलेक्शन 266.50 करोड़ का हो चुका है।

Saiyaara Box Office Collection Day 13

आज भी इसकी शुरुआत इतनी मजबूत है कि, रात तक 13 वे दिन 10 करोड़ को आराम से पार कर सकती है। जो फिल्म की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। जिससे फिल्म 280 करोड़ के करीब जाकर 300 करोड़ क्लब के नजदीक आ जाएगी। लग तो ऐसा ही रहा है। दरअसल उम्मीदों है सैयारा 13 वे दिन 6 से 7 करोड़ को आसानी से टच करने वाली है। सैयारा की आज 13 वे दिन टोटल कमाई 7.5 करोड़ की रही है।

Saiyaara Box Office Collection Day 13
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सैयारा का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 121.5 करोड़ रुपये
Day 226 करोड़ रुपये
Day 335.75 करोड़ रुपये
Day 424 करोड़ रुपये
Day 525 करोड़ रुपये
Day 621.5 करोड़ रुपये
Day 719 करोड़ रुपये
Day 818 करोड़ रुपये
Day 926.5 करोड़ रुपये
Day 1030 करोड़ रुपये
Day 119.25 करोड़ रुपये
Day 1210 करोड़ रुपये
Day 137 करोड़ रुपये
टोटल कमाई273.50 करोड़ रुपये

300 करोड़ को टच करते ही बना देगी इतिहास

2025 में सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार अपनी मच अवेटेड फिल्म लेकर आ चुके है। किन्तु इनकी फिल्मों का नेट कलेक्शन 300 करोड़ तो बहुत दूर की बात है 200 करोड़ जितना भी नहीं है। हालांकि हाउसफुल 5 ने 200 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया है। लेकिन सैयारा 300 करोड़ करते 2025 की दूसरी और हिन्दी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन जाएगी, जिसमे नए चेहरे लीड रोल में होने के बावजूद 300 करोड़ के आंकड़े को टच किया हो।

सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

  • ओवरसीज कमाई 83 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ से ज्यादा

Disclaimer: कमाई के आंकड़ों की जानकारी सेकनिल्क के अनुसार बताई गई। कलेक्शन कम या ज्यादा निकल सकते है। उत्सुक खबर इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेता। इनमे अंतर हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment