Ajay Devgn की अगली फिल्म होगी हॉरर कॉमेडी, साउथ डायरेक्टर के साथ मचाने वाले है धमाल

Ajay Devgn Next Film: सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) के पास कई प्रोजेक्ट है। जिनमे एक्शन के साथ कॉमेडी फिल्म भी है। लेकिन हॉरर कॉमेडी फिल्में उनके खाते में नहीं है। लेकिन अब इस शैली की फिल्म में काम करने जा रहे है। दरअसल अजय देवगन ने अपने करियर में हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम नहीं किया है। ऐसे में अब उनका अगला प्रोजेक्ट हॉरर कॉमेडी होने वाला है । जिसके लिए देवगन साउथ के बड़े डायरेक्टर के साथ हाथ मिला रहे है।

Ajay Devgn की अगली फिल्म होगी हॉरर कॉमेडी

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अभिनय स्क्रीन पर काफी रियल रहता है। जिस तरह से वे किरदार में कहानी के अनुसार अपने आपको पेश करते है। वो सिनेमा प्रेमियो पर छाप छोड़ने वाला अभिनय रहता है। एक्शन के साथ उनकी कमाल की कॉमिक टाइमिंग फिल्म में जान डाल देती है। पिछली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रही है। खाफी खराब कमाई की है। ऐसे में फैंस अजय को नई फिल्म में देखने के लिए काफी उत्सुक है। अब उनकी नई फिल्में की चर्चा हो रही है। एक्टर ने अगला प्रोजेक्ट हॉरर कॉमेडी को चुना है।

अजय की इस आगामी फिल्मों को साउथ के मशहूर जेपी थुमिनाद को लेकर बात चल रही है। इस डायरेक्टर ने हाल ही में ब्लॉकबास्टर फिल्म दी है। 25 जुलाई को ‘सु फ्रॉम सो’ फिल्म रिलीज हुई थी। करीब 5 करोड़ से अधिक बजट की इस फिल्म ने 115 करोड़ का कारोबार किया था।

जेपी थुमिनाद से चल रही बात

अजय देवगन ने कई एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। किन्तु अभी तक उन्होंने अपने करियर में हॉरर कॉमेडी फिल्मों में अभिनय नहीं किया है। ऐसे में अजय देवगन इस नए फिल्म पर अपनी रुचि दिखा रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार कहानी अजय देवगन को काफी पसंद आई है। देवगन और डायरेक्टर जेपी थुमीनाद दोनों के बीच सकारात्मक बात हुई है।

साउथ प्रोडक्शन बनाएगा फिल्म

कहा जा रहा सुपरस्टार ने इस नए प्रोजेक्ट के लिए अपनी हामी भर दी है हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान होना वाकी है। जल्द ही इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का ऐलान होगा। बता दे कि, फिल्म का निदेशन जेपी थुमीनाद द्वारा किया जाएगा। जिसका निर्माण साउथ का केवीएन प्रोडक्शन हाउस करेगा। जो काफी मशहूर है।

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही महावतार नरसिम्हा इसी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। साथ ही सुपरस्टार यश की आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ का निर्माण भी इसी प्रोडक्शन हाउस ने किया है। ऐसे में अब ये अजय देवगन की आगामी फिल्म का निर्माण करेगा। जल्द ही अनाउसमेंट हो सकती है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment