Sunny Deol: सनी देओल चर्चाओं में बने रहते है। क्योकि उनके पास इस समय कई फिल्में मौजूद है। जिनका इंतेजार पिछले कई समय किया जा रहा है। जिनमे बॉर्डर 2 को सबसे खास माना जा रहा है। शूटिंग खत्म हो चुकी है। ऐसे में Sunny Deol ने नई तस्वीरें शेयर करके इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। दरअसल उन्होंने एआई टूल्स की हेल्प से अपनी आइकॉनिक फिल्मों के कुछ सीन इंस्टा पर शेयर किए है। जो फैंस को खूब पसंद आ रहे है।
Sunny Deol ने दोहराए आइकॉनिक फिल्मों के ऐतिहासिक एक्शन दृश्य
हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार अपनी आगामी फिल्मों बॉर्डर 2, बाप, लाहौर 1947, रामायण फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियो में रहते है। हाल ही में उनकी और अपकमिंग फिल्म सूर्या जिसकी शूटिंग की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी। ऐसे में फिर से अभिनेता की तस्वीरें वायरल हो रही है। दरअसल इस समय एआई इमेज का ट्रेंड चल रहा है। जिसमे इमेज को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के की हेल्प से इमेज को डिजिटल आर्टवर्क में बदला जा रहा है।
इस ट्रेंड का फिल्म मेकर्स और एक्टर्स भी हिस्से बन रहे है। जहा वे अपनी हिट फिल्मों के किरदार को डिजिटल आर्टवर्क में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। ऐसे में सनी देओल ने भी अपनी आइकॉनिक फिल्मों में यादगार सीन को इस एआई टूल्स में बदलकर इंस्टा पर शेयर किया है। जिस पर दर्शकों की और से तेजी से प्रतिक्रिया आ रही है।
सनी देओल की आइकॉनिक फिल्मों की तस्वीरें
हाल ही में सनी देओल ने सोशल मीडिया पर अपनी आइकॉनिक फिल्में गदर 2, बॉर्डर, दामिनी, घायल की तस्वीरें शेयर की है। लेकिन ये तस्वीरें कोई साधारण नहीं बल्कि इस समय नैनो बनाना टूल्स का क्रेज देखने को मिल रहा है। सनी देओल ने भी इस टूल्स का उपयोग करते हुए नए अपने फिल्मों के कुछ लोकप्रिय सीन को इस नए अंदाज में पेश किया है। सनी की इस पेस्ट पर कमेन्ट की भरमार देखी जा रही है।
ये भी पढ़े… Sunny Deol जयपुर में Soorya फिल्म की शूटिंग के दौरान माथे पर लगी चोट
पोस्ट पर लोगों के आ रहे जमकर रिएक्शन
एक्टर के इस नए पोस्ट पर कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे है। एक यूजर ने लिखा ‘एक्शन का बाप है भाई साहब’ एक ने लिखा ‘मेरे भगवान बढ़े भाई’ एक ने लिखा ‘में अपका बहुत बड़ा फैन हू’ तो वही एक यूजर ने लिखा ‘सुपर से भी ऊपर’ इस पोस्ट को 1 लाख 76 हजार से अधिक लाइक मिल चुके है।
अगली कौन सी फिल्म होंगी रिलीज
एक्टर बॉर्डर 2, बाप, रामायण, सूर्या साथ ही लाहौर 1947 के साथ अन्य फिल्मों में भी काम कर रहे है। लेकिन जाट के बाद 2025 में वे किस फिल्म से बड़े पर्दे पर नजर आएगे। अभी बताना मुश्किल क्योकि बॉर्डर 2, रामायण 2026 में रिलीज होंगी, ऐसे में बाप, सूर्या या लाहौर 1947 इन्हीं में से कोई 2025 के लास्ट में रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़े…
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 12: आखिर बजट से कितनी दूर है टाइगर श्राफ बागी 4 जानिए 12वें दिन का कलेक्शन
- The Bengal Files World Wide Collection: विदेशों में भी नहीं चला द बंगाल फाइल्स का जादू, जानिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।