आमिर खान की बजह से हुई थी? Akshay Kumar और Twinkle Khanna की शादी, एक्टर ने किया खुद खुलासा

Akshay Kumar Twinkle Khanna: जब ट्विंकल खन्ना ने की थी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से एक शर्त पर शादी, आमिर खान की बजह से हुई थी शादी दरअसल अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल की शादी आमिर की बजह से हो पाई थी। इस बात को खुद अक्षय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कवूला है। जिसके के लिए एक्टर ने आमिर को शुक्रिया भी कहा।

Akshay Kumar और Twinkle Khanna की शादी हुई थी शर्त पर

बॉलीवुड सुपरस्टार Akshay Kumar अपनी कॉमेडी से पर्दे पर सभी का दिल जीतते है। उनके बोलने के अंदाज और स्क्रीन पर कॉमिक टाइमिंग जो दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहती है। हाल ही में रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3 में उनके शानदार एक्टिंग को जबरदस्त प्यार मिला रहा है। ये फिल्म हिट की तरफ बढ़ रही है। फ़िहलाल अक्षय जॉली एलएलबी 3 के अलाबा इस समय ‘आप की अदालत’ में दिए इंटरव्यू को लेकर भी चर्चा में है।

इस शो में अक्षय द्वारा कई खुलासे किए गए है। इसी दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जिसके लिए आमिर खान को थैंक्यू भी किया है। क्योकि उस समय आमिर की एक फिल्म फ्लॉप होने से ही अक्षय की शादी ट्विंकल खन्ना से हो पाई थी।

इस शर्त पर हुई थी दोनों की शादी

दरअसल शो में एक्टर ने अपनी शादी से पहले का एक किस्सा सुनाया है उन्होंने जब शादी करने के लिए ट्विंकल को प्रपोज किया तो, उन्होंने एक शर्त रखी थी। शर्त ये थी कि, उन दिनों एक्ट्रेस कई फ्लॉप फिल्म से गुजर रही थी। उनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हुई थी। जिसके बाद उन्हें बिग बजट फिल्म ‘मेला’ हाथ लगी जिसमे आमिर खान लीड रोल में थे।

उस दौरान अक्षय से एक्ट्रेस ने कहा यदि मेला फिल्म हो जाती है। में तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं। ये शर्त सुनकर वे हैरान हो गए थे। क्योकि यदि मेला हिट हो जाती, जो उस साल की एक बड़ी फिल्म थी। ऐसे में उनकी शादी नहीं हो पाती। लेकिन किस्मत में इन दोनों की शादी होनी तय थी। मेला फ्लॉप रही जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली है। शो में उन्होंने मजाकिया अंदाज में आमिर खान को शुक्रया भी किया है।

शादी हुई थी दोस्त की छत पर

शो में उन्होंने बताया हमारी शादी बहुत ही प्राइवेट, छिपकर नहीं हुई थी। अक्षय ने किसी को भी अपनी शादी में नहीं बुलाया था। और न ही इसके बारें में किसी को बताया, शादी इतनी प्राइवेट थी घर की छत पर दोनों ने साथ फेरे लिए थे। ये सब इतना जल्दी हुआ कि, किसी को यकीन नहीं हुआ था। बता दे कि, दोनों ने 2001 में शादी की थी।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment