Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 4 Collection: कल धीमी कमाई में आया था उछाल, जानिए आज के कलेक्शन

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 4 Collection: वरुण धवन की फिल्म फिर से बॉक्स ऑफिस पर कमजोर नजर आई है। हालांकि अभी फिल्म के पास शानदार कमाई करना का आगामी दिनों में अच्छा अवसर है किन्तु शुरुआत में ही ये फिल्म काफी संघर्ष कर रही है। जहा इसे तीन दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ के आंकड़े के करीब जाना था। किन्तु अभी 20 करोड़ के आसपास है आज सबसे अहम और निर्णायक दिन है चलिए जानते है Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 4 Collection कितना कर चुकी है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Collection- 20 करोड़ को भी टच नहीं कर पाई

शशांक खेतान की और से डायरेक्ट की गई कॉमेडी रोमतिक ड्रामा फिल्म जिसमे दर्शकों को एंटरटेनर कहानी देखने को मिली है। जिसमे कॉमिक टाइमिंग और मजेदार स्टोरी ने दर्शकों का मनोरंजन किया है। ऐसे में अच्छे खासे रिव्यू बटोरने के बावजूद वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुसली कुमारी’ फिल्म पहले वीकेंड ही संघर्ष कर रही है। जिसका कलेक्शन तीन दिन बिताने के बावजूद 30 करोड़ से काफी पीछे है।

हालांकि कल के प्रदर्शन में दूसरे दिन कि तुलना में उछाल है। इस समय कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में लगी हुई है। जिसके कारण कल 7.5 करोड़ पर सिमटी। जबकि वरुण धवन जाह्नवी कपूर की फिल्म ने 9.25 करोड़ की ओपनिंग से शुरुआत की थी। लेकिन आगले दिन धड़ाम से नीची गिरि 40.54% ड्रॉप के साथ कुल 5.5 करोड़ का बिजनेस किया था।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 4

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

वरुण धवन की ये मौजूदा फिल्म यदि साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ क्लैश न करती तो, शायद अब तक इसका कारोबार कुछ और होता है। और अपने पहले संडे को धमाकेधार कमाई कर सकती थी। लेकिन ज्यादा प्रतिस्पर्धा के कारण ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ धीमी कमाई और निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। आज भी छुट्टी के होते हुई भी कलेक्शन में ज्यादा उछाल नहीं देखने को मिल रहा

डे 19.25 करोड़ रुपये
डे 25.5 करोड़ रुपये
डे 37.5 करोड़ रुपये
डे 47.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई30 करोड़ रुपये

विदेशों में कमाए इतने करोड़

वरुण की SSKTK फिल्म का डंका ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास बजता नजर नहीं आ रहा है। दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर भी इसका टोटल कलेक्शन 30 करोड़ से थोड़ा ज्यादा हो चुका है। ओवरसीज से 4 करोड़ की कमाई के साथ टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 30.7 करोड़ का हुआ है। यानि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को बजट (60 करोड़) को वसूलन करने के लिए मोटी कमाई करेनी होगी।

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘सनी संस्कारी की तुसली कुमारी’ के 4 दिनों के आंकड़े बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment