Mirai Ott Release: सुपरहिट फिल्म ‘मिराय’ अब ओटीटी पर जानिए कहां देख सकते है मिराय को

Mirai Ott Release: मिराय (Mirai) फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था। शानदार वीएफ़एक्स और जबरदस्त लीड एक्टर और विलेन की एक्टिंग की बजह से इसने ब्लॉकबस्टर कमाई की थी। ऐसे में फैंस के लिए एक खुसखबरी आई है। दरअसल अब दर्शक साउथ की मिराय को घर बैठे देख सकते है। चलिए जानते जानते मिराय किस ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है।

Mirai Ott Release

साउथ के फेमस एक्टर तेजा सज्जा का जलबा नॉर्थ में दो बार चल चुका है। उनकी 2 पैन इंडिया फिल्म ने जबरदस्त बिजनेस किया है। जिसे हिन्दी दर्शकों का भी प्यार मिला है। उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म ‘हनुमान’ ने ब्लॉकबस्टर कलेक्शन किया था। जिसके उपरांत मिराय ने बड़ी सफलता अचीव की है। जिसकी बजह तेजा सज्जा और विलेन मांचू मनोज की दमदार एक्टिंग जो सभी को इंप्रेस करने में कामयाब रही थी। इसे हिन्दी दर्शकों ने पसंद किया था। ऐसे में बॉक्स ऑफिस के बाद ये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

क्योकि फिल्म अब ओटीटी के लिए जल्द आने वाली है। दरअसल तेजा सज्जा की फिल्म छोटे बजट से बनाई गई थी। लेकिन लोगों ने इसे इतना प्यार दिया है कि, मिराय ने अपने कलेक्शन से चौंकाया है। हालांकि तेजा सज्जा और मांचू मनोज की फिल्म 1 महीने सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हो कुछ दिनों में दस्तक देने वाली है। दरअसल ओटीटी रिलीज डेट आ चुकी है।

Mirai Movie को कहां देखें?

Mirai Ott Release की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

कुछ दिनों में मिराय को आप घर बैठे देख सकते है निर्मता ने स्ट्रीमिंग की डेट का खुलासा कर दिया है। जिसे आप मोबाइल स्क्रीन पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है। यानि रिपोर्ट के अनुसार आज से 5 दिन बाद 10 अक्टूबर को ये फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध होगी।

हिन्दी दर्शक कब से देख पाएगे

जानकारी के लिए बता दे कि, 10 अक्टूबर से इसे साउथ दर्शक ही देख पाएगे। ये फिल्म हिन्दी में इस दिन स्ट्रीम नहीं की जाएगी। यानि अभी हिन्दी संस्करण में इस तेलुगु फिल्म को उपलब्ध नहीं किया जाएगा। हालांकि बताया जा रहा 10 अक्टूबर के बाद हिन्दी भाषा में भी इसे जल्द से जल्द सिनेमाहॉल की यात्रा खत्म होने बाद इसे स्ट्रीम किया जाएगा।

मिराय ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी

कमाई पर नजर डाले तो कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म को 12 सितंबर को रिलीज किया गया था। जिसने ओवरसीज से ही 32.8 करोड़ कमाए ठे। जबकि 60 करोड़ से बनी तेजा की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ के आसपास रहा है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment