Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 7: कांतारा चैप्टर 1 की टक्कर नहीं संभाल पा रही वरुण धवन की फिल्म जानिए आज के कलेक्शन

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 7: वरुण धवन जाहन्वी कपूर अभिनीत फिल्म का हाल दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में चार दिनों के वीकेंड के बाद ग्रोथ देखी नहीं जा रही है। यही बजह है कि, अब SSKTK का टोटल कारोबार 40 करोड़ तक नहीं जा पाया है। आज छटा दिन है आइए जानते है Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 7 Collection के बारें में

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Collection- 2 दिनों में आया ड्रॉप

कारण जौहर जिस फिल्म पर भी हाथ रख रहे है। वे फिल्मे बिजनेस के लिहाज फीकी रही है। इससे पहले भी उनकी द्वारा उत्पादित की गई फिल्मों ने कुछ खास कारोबार नहीं किया है। ऐसे में इस बार वरुण धवन होने के बावजूद उनकी मौजूदा फिल्म निरशाजनक प्रदर्शन कर रही है। जबकि SSKTK को रिलीज के दौरान दर्शकों का साथ मिला था। अच्छे रिव्यू के बावजूद ये फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के आगे नहीं टिक पा रही है।

कल कमाए इतने करोड़

ऐसे में कन्नड़ फिल्म के साथ इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को रिलीज करना निर्माता को भारी पड़ गया। यदि ये बिना क्लैश के साथ रिलीज होती तो, इसका बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल सकता था। फ़िहलाल कल भी फिल्म मंगलवार को SSKTK का ज़ोर देखने को नहीं मिला कमाए कुल 3.25 करोड़ इससे पहले संडे को 7.75 करोड़ के बाद सोमवार को 58.06% गिरावट आई थी इस दिन 3.25 करोड़ कमाए थे।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 7

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 7 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

वरुण धवन की फिल्म ऋषभ शेट्टी की फिल्म के सामने फीकी पड़ चुकी है। ये फिल्म नॉर्थ ऑडीयंस की फेवरेट बनी हुई है। क्योकि कांतारा चैप्टर 1 की कमाई इस समय सबसे ज्यादा हिन्दी भाषा से हो रही है। ऐसे में नॉर्थ के सिनेमाघरों में मौजूदा फिल्मों का हाल खराब है आज भी सनी संस्कारी की तुलसी कुमाई 7वें दिन 2.25 करोड़ की कमाई की।

डे 19.25 करोड़ रुपये
डे 25.5 करोड़ रुपये
डे 37.5 करोड़ रुपये
डे 47.75 करोड़ रुपये
डे 53.25 करोड़ रुपये
डे 63.25 करोड़ रुपये
डे 72.25 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई38.75 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर हो चुका इतना कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट की बात करें तो, वरुण धवन की SSKTK ने मात्र 6 करोड़ रुपये का करोवार विदेशों से किया है। जिससे दुनिया भर की कमाई में ग्रॉस में कुल 45.6 करोड़ तक पहुंची है। आज या कल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ को आसानी से पर कर लेगी। हालांकि अभी भी (बजट 60 करोड़) से पीछे है।

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के 7 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment