Akshay Kumar Devendra Fadnavis Interview: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से ऐसा सवाल पूछा की हर कोई इस पर मजे लेता नजर आ रहे है एक्टर के इस प्रश्न से पीएम मोदी वाले इंटरव्यू की याद दिला 2019 में अक्षय ने पीएम से कुछ ऐसा ही सवाल पूछा था जिससे उनका काफी मज़ाक उड़ाया गया था। ऐसे ही अब उन्होंने मुख्यमंत्री से मजेदार सवाल किया है। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
Akshay Kumar ने लिया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का इंटरव्यू
अक्षय कुमार जिनकी इस समय जॉली एलएलबी 3 दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। फिल्म ने अच्छी सफलत भी अचीव कर ली है। लेकिन हाल ही उनके द्वारा मुख्यमंत्री का एक इंटरव्यू लिया गया था। जिसकी बजह से अक्षय के एक प्रश्न की चर्चा खूब हो रही है। दरअसल अक्षय कुमार ने देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) से एक मजेदार सवाल दिया है। जिससे उनका 2019 में पीएम मोदी से पूछा गया सवाल चर्चा में आ गया है।
एक्टर ने फिक्की फ्रेम्स कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इंटरव्यू लिया है। इस इंटरव्यू का एक विडियो वायरल हो रहा है। जहा एक्टर मुख्यमंत्री से दिलचप्स अंदाज से एक प्रश्न करते है। ये प्रश्न संतरा खाने को लेकर था।
अक्षय कुमार ने कहां आप संतरा कैसे खाते है
इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने कहा में दूसरी बार अपने जीवन में किसी का इंटरव्यू ले रहा हूं, इससे पहले पीएम मोदी का मैंने एक इंटरव्यू लिया था। उस दौरान मैंने उनसे पूछा था आप आम कैसे खाते हो मेरे उस सवाल का काफी मज़ाक बनाया गया था। ऐसे में इस बार भी उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहां में सुधरने वाला नहीं हूं। अक्षय ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि,
सर आप नागपुर से हो वहा संतरा काफी लोकप्रिय है। तो आप संतरा कैसे खाते, छीलकर या जूस बनाकर पीते है, मुख्यमंत्री ने जवाब में कहा मुझे संतरा पसंद है में इसे काट कर नमक लगाकर खाता हूं। इसके बाद अक्षय ने उनसे पूछा कि, आपको किस मूवी ने ज्यादा प्रभावित किया है। इस पर उन्होंने कहा मुझे ‘नायक: द रियल हीरो’ फिल्म काफी पसंद है। इसने मुझे काफी प्राभवित किया है।
अक्षय की जॉली एलएलबी 3 ने की शानदार
पिछले महीने रिलीज हुई उनकी जॉली एलएलबी 3 ने 19 दिनों से शानदार कमाई कर ली है। जो वर्ल्डवाइड से लगभग 160 करोड़ कमा चुकी है। इसमे उनके साथ अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका में नजर आए है। इसके आलाबा सौरभ शुक्ला जिनकी भूमिका तीनों किस्त में रही है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।