Govinda Next Movie: फायनली गोविंदा (Govinda) फिर से बड़े पर्दे पर कई सालों बाद कमबैक कर रहे है। फिल्मों में उनकी फिर से एंट्री भाईजान ने कराई है। दरअसल इस समय सुपरस्टार Govinda अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चाओं में है। क्योकि उन्हें कथित तौर पर सलमान खान का साथ मिला है। दोनों एक साथ फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ आ रहे है।
Govinda Salman Khan की फिल्म में आएगे नजर?
एक समय था जब Govinda के खाता में ढेर सारी फिल्में हुआ करती थी। 90 के दशक में इस हास्य कलाकार का काफी बोलबाला रहा है। इन दौरान एक्टर ने लगातार हिट फिल्में दी है। किन्तु साल 2000 के बाद से ही गोविंदा कम फिल्मों में नजर आने लगे, ऐसे में अब बर्तमान समय में एक्टर काफी सालों से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए है। लेकिन अब जल्द नजर आने वाले है क्योकि गोविंदा फिर से बड़े पर्दे पर बापसी कर रहे है।
इस बार भी उनका साथ सलमान खान ने दिया है। ये दोनों पहले ‘पार्टनर’ फिल्म में नजर आ चुके है। ऐसे में सलमान खान और गोविंदा की जोड़ी फिर से एक साथ आने के लिए तैयार हो चुकी है।
सलमान-गोविंदा इस फिल्म में आएगे नजर
भाईजान एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने कई बड़े कलाकारों को फिर से अपनी फिल्मों में काम दिया है। ऐसे में अब गोविंदा के बुरे वक्त में फिर से उनकी मद्दत की है। दरअसल कॉमेडी एक्टर की ‘बैटल ऑफ गलवान’ में एंट्री हो चुकी है। कथित तौर पर सलमान खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में गोविंदा भी नजर आएगे। कहाँ जा रहा है हाल ही में वायरल हुआ उनका मूँछों वाला लुक इसी फिल्म से जुड़ा है।
इसके अलाबा एक्टर की पत्नी सुनीता ने बिग बॉस 19 में सलमान खान को गोविंदा के साथ काम करने को लेकर इशारों-इशारों में ही बात कही थी। जिससे अंदाजा लगाया रहा ये दो सुपरस्टार आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आ सकते है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दे कि, इससे पहले एक्टर सलमान खान के साथ 18 साल पहले ‘पार्टनर’ में नजर आए थे 2007 में रिलीज हुई ये फिल्म बड़ी हिट रही थी।
आखिर कब होगी सलमान खान की ये फिल्म रिलीज
ये अपकमिंग फिल्म 2020 में भारत-चीन युद्ध पर आधारित होगी। इस फिल्म पर काफी दिनों से काम चल रहा है। जिससे बहुत जल्द 50 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है। इसे 2026 के मध्य जून रिलीज किया जाएगा। इस वॉर ड्रामा फिल्म में चित्रांगदा भी अहम रोल में है। देखना होगा फिल्म में गोविंदा को लेकर ऑफिसियल घोषणा होती या नहीं।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
