Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 26: जल्द सिनेमाघरों से हटने वाली है वरुण-जाह्नवी की फिल्म, जानिए टोटल कमाई

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 26: सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जल्द ही सिनेमाघरों से बाहर होने वाली है। दरसअसल वरुण-जाह्नवी की फिल्म को रिलीज हुए लगभग 4 हफ्ते होने वाले है कल 26वां दिन था। जहां ‘SSKTK’ की कमाई चौंकाने वाली रही है। जो जल्द सिनेमाघरों से हटने का संकेत है। चलिए जानते है Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 26 Collection कितना किया है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari- कल कमाई में आई भारी गिरावट

शशांक खेतान की और से डायरेक्ट वरुण-जाह्नवी की ये फिल्म इस महीने के शुरुआत में 2 अक्टूबर जैसे बड़े दिन पर रिलीज हुई थी। इस दौरान पैन इंडिया फिल्म ओजी भी नॉर्थ में रिलीज की गई थी। जहां ओजी का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा था। किन्तु ‘SSKTK’ का प्रदर्शन कमजोर और निराशाजनक रहा है। ऐसे में अब वरुण-जाह्नवी की फिल्म तीसरे हफ्ते में चल रही इस दौरान कमाई और भी नीच जा चुकी कल 26वें दिन का कलेक्शन बेहद कम रहा है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 26

दरअसल जहां इसे हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर पवन कल्याण की ओजी दे रही थी। किन्तु बाद में कांतारा चैप्टर 1 ने भी इसे बॉक्स ऑफिस पर कमजोर किया तो वही अब दो फिल्मों का धमाल देखने को मिल रहा है। थामा और एक दीवाने की दीवानियत जिसने वरुण की फिल्म की कमाई और कम कर दी है कल 26वां दिन था जहाँ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने महज 7 लाख रुपये कारोबार किया है।

ये भी पढ़े… Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 38: जॉली एलएलबी 3 की कमाई में छठे संडे को आया उछाल, जानिए टोटल कमाई

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day Wise Collection

वीक 141.1 करोड़ रुपये
वीक 214 करोड़ रुपये
डे 161 करोड़ रुपये
डे 171.15 करोड़ रुपये
डे 181.25 करोड़ रुपये
डे 190.8 करोड़ रुपये
डे 200.35 करोड़ रुपये
डे 210.4 करोड़ रुपये
डे 220.3 करोड़ रुपये
डे 230.2 करोड़ रुपये
डे 240.32 करोड़ रुपये
डे 250.38 करोड़ रुपये
डे 260.07 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े…. Thamma Box Office Collection Day 8: आज 100 करोड़ के पार कर रही थामा, सनी-अक्षय की फिल्म को चटा चुकी धूल

दुनिया भर में किया शानदार कलेक्शन

भारत में भले ये काफी दिनों से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है किन्तु SSKTK ओवरसीज कमाई की बजह से 100 करोड़ के करीब आ चुकी है। दरअसल भारत से 62 करोड़ के आसपास तो वही विदेशों से 24 करोड़ से अधिक कमाई करके 97.82 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

ऐसे में लगभग 2 करोड़ रुपये इसे दुनिया भर से कमाने होगे, तब जाकर वर्ल्डवाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 100 करोड़ी फिल्म बन बन पाएगी। हालांकि देखना होगा क्या 2 करोड़ कमाने में सफल होगी या नहीं।

Note: ध्यान दे ‘SSKTK’ का 26 दिनों का कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment