Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 8: एक हफ्ते के अंदर ही हिट हुई हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म जानिए 8वें दिन की कमाई

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 8: एक दीवाने की दीवानियत का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा वर्किंग डेज में भी देखने को मिल रहा है हालांकि कमाई में गिरावट जरूर है परंतु ‘EDKD’ कम बजट के चलते है हिट चुकी है। जबकि फिल्म सिनेमाघरों में कुछ दिन हुए है। आज हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म का 8वां दिन है जहाँ इसकी शुरुआत शानदार है चलिए जानते है आज Ek Deewane Ki Deevaniyat Day 8 Collection कितना हो चुका है

Ek Deewane Ki Deewaniyat- हिट हो चुकी फिल्म

अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ किन्तु बीते दिन इस फिल्म के लिए कमाई के लिहाज से इतने लाभदायक हुए कि, ये फिल्म एक हफ्ते के अंदर ही सफलता का स्वाद चख चुकी है। जी हा हर्षवर्द्धन और सोनम बाजवा की फिल्म ने 8 दिनों के अंदर कमाल कर दिया है। दर्शकों को फिल्म की स्टोरी इतनी पसंद आई है कि, थामा से पहली ही ये फिल्म हिट हो चुकी है। दरअसल फिल्म की लागत महज 25 से 30 करोड़ कथित तौर पर है।

कल भी की शानदार कमाई

शुरुआती से ही एक दीवाने की दीवानियत मोटी कमाई कर रही है। क्योकि फिल्म को छुट्टियों का जबरदस्त फायदा मिला है। इस दौरान इसने थामा के सामने जबरदस्त बिजनेस किया है। कल पहला कामकाज वाला दिन था जहाँ थामा ने 7वें दिन 3.35 करोड़ की मोटी कमाई की थी। आज भी इसके लिए वर्किंग डे है चलिए जानते आज की कमाई

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 8

वकिंग डेज में भी ‘EDKD’ का जलबा कायम है। क्योकि फिल्म की लागत बेहद कम है। ऐसे में रोजाना 4 से 5 करोड़ करना इसके लिए काफी बड़ी बात है। जो आज भी कर रही है। आज EDKD का 8वां दिन था। जिसके आंकड़े आ चुके है हर्षवर्द्धन की फिल्म ने 8वें दिन 0.24 करोड़ की कमाई की।

डे 19 करोड़ रुपये
डे 27.25 करोड़ रुपये
डे 36 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.25 करोड़ रुपये
डे 67 करोड़ रुपये
डे 73.5 करोड़ रुपये
डे 84.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई49.5 करोड़ रुपये

टोटल वर्ल्डवाइड कमाई हो चुकी इतनी

टोटल कलेक्शन 50 करोड़ के पार जा पहुंचा है जो बजट से दोगुना है। दरअसल भारत में जहा ‘EDKD’ अभी 50 करोड़ से पीछे है। सेकनिल्क के अनुसार एक दीवाने की दीवानियत ने 8 दिनों से 49 करोड़ की कमाई कर चुकी है। ऐसे में ओवरसीज कमाई की बजह से वर्ल्डवाइड आंकड़े 57 करोड़ से अधिक हो चुके है।

Note: सेकनिल्क के अनुसार ‘EDKD’ के 8 दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment