Thamma Box Office Collection Day 9: थामा का शानदार कारनामा हुई 100 करोड़ के क्लब में एंट्री,

Thamma Box Office Collection Day 9: थामा का क्रेज दिवाली के बाद भी जारी है। क्योकि फिल्म के कलेक्शन वर्किंग डेज में भी रुकने के नाम नहीं ले रहे है जिसके चलते थामा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है। ऐसे में 100 करोड़ कमाने के बाद आज भी ये फिल्म दमदार कमाई कर रही है। चलिए जानते है Thamma Day 9 Collection कितना हो चुका है।

Thamma Box Office Collection- रोजाना हो रही दमदार कमाई

मैडॉक फिल्म्स की थामा जिसमे फिर से साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आई है। इससे पहले भी एक्ट्रेस इसी प्रोडक्शन हाउस की ‘छावा’ फिल्म में वे देखने को मिली थी। जिसका रिकॉर्ड 2025 में किसी फिल्म ने नहीं नहीं तोड़ा है। ऐसे में फिर से इस अभिनेत्री की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। इसमे में मुख्य भूमिका में आयुष्मान भी है। जिनकी एक्टिंग को नहीं बल्कि दर्शकों ने इसकी हॉरर कॉमेडी कहानी को भी बेहद प्यार दिया है।

थामा ने कल कमाए इतने करोड़

जिससे इसने तेजी से 100 करोड़ के पड़ाव को पार कर लिया है। साथ ही भूल चूक माफ, जाट, केसरी 2 जैसी बड़ी फिल्म को बहुत जल्द पीछे कर दिया है। आने वाले दिनों में सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को भी थमा धूल चटाने वाली है। क्योकि वर्किंग डेज में भी थामा को लेकर दर्शकों के बीच में उत्सुकता नजर आ रही है। बीते मंडे को 4.3 करोड़ और कल भी थामा का वर्किंग डे था जहां 8वें दिन 5.75 करोड़ कमाए आज 9वां दिन है चलिए जानते है आज की कमाई

ये भी पढ़े… Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 8: एक हफ्ते के अंदर ही हिट हुई हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म जानिए 8वें दिन की कमाई

Thamma Box Office Collection Day 9

(Thamma Box Office Collection Day 9 की रिपोर्ट)

दरअसल आदित्य सरपोतदार की और से निर्देशित फिल्म थामा का आज 9वां दिन है। जहां इसने मोटी कमाई की शुरुआत कर दी है। जिससे आज का टोटल कलेक्शन 5 करोड़ को टच कर सकता है। हालांकि संडे के बाद थामा के कलेक्शन में भले ही ड्रॉप आ रहे है किन्तु रोजाना इसी तरह की कमाई करते हुए आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म जल्द ही बजट को पार कर सकती है। आज थामा ने 9वें दिन 3.25 करोड़ की कमाई की।

डे 124 करोड़ रुपये
डे 218.6 करोड़ रुपये
डे 313 करोड़ रुपये
डे 410 करोड़ रुपये
डे 513.1 करोड़ रुपये
डे 612.6 करोड़ रुपये
डे 74.3 करोड़ रुपये
डे 85.75 करोड़ रुपये
डे 93.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई104.6 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… फायनली! Govinda कमबैक के लिए तैयार Salman Khan के साथ आएगे नजर?

2025 में मैडॉक फिल्म्स की बनी तीसरी 100 करोड़ी फिल्म

मैडॉक फिल्म्स की फिल्मों ने एक के बाद दर्शकों का न केवल दिल जीता बल्कि रिकॉर्ड भी क्रिएट किए है। इस साल भी इस प्रोडक्शन ने कई फिल्में रिलीज की है। जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में थामा ने भी लोगों का दिल जीता है। जिससे ये उनकी तीसरी 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है।

दरअसल इससे 2025 में उनकी पहली 100 करोड़ के क्लब में ‘स्काई फोर्स’ ने एंट्री मारी थी। जिसमे अक्षय कुमार थे। उसके बाद विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी तो वही अब थामा ने इस क्लब को जॉइन कर लिया है।

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘थामा’ के 9 दिनों के कलेक्शन बताए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment