Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 9: हर्षवर्द्धन की फिल्म का जलबा बजट से कर ली दुगनी कमाई

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 9: हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म जो उम्मीदों से अधिक कमाई कर रही है। प्रदर्शन इतना लावजब है कि, ये मूवी वर्किंग डेज में पास हो रही है। बीते मंडे के बाद मंगलवार को ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कमाई में उछाल है जिससे ये लव रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक हफ्ते के अंदर ही बजट से दुगनी कमाई कर चुकी है। इतना ही नहीं EDKD आज 9वें दिन ही तगड़ी कमाई कर रही है चलिए जानते है Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 9 Collection कितना हो चुका है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat-वकिंग डेज में जलबा बरकरार

विक्रमादित्य और अदा की प्रेम कहानी जा जादू सिनेमा प्रेमियों पर खूब चल रहा है। जबरदस्त कहानी, डायरेक्शन और हर्षवर्द्धन-सोनम का अभिनय जो लोगों सकारात्मक तौर पर संतुष्ट करने में कामयाब रहा है। जिसका म्यूजिक लोगों को पसंद आया है। यही कारण है कि, कुछ खास प्रोमोशन न होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दोड़ रही है। दरअसल लंबे वीकेंड के बाद EDKD ने वर्किंग डेज में भी अपना कारनामा बरकरा रखा है।

कल की कमाई

बीते दो दिन इसके साथ रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड फिल्म थामा की कमाई से बेहतर रहे है। जो 2 फिल्मों की तुलना में लोगों की इच्छा को दर्शाता है। फ़िहलाल कल हर्षवर्द्धन-सोनम बाजवा की फिल्म का पहला मंगलवार था। जहाँ मंडे की तुलना में और अधिक उछाल आया है। जहाँ मंडे 3.5 करोड़ कमाए थे किन्तु कल इससे ज्यादा 4.35 करोड़ का दमदार बिजनेस किया है। आज 9 वां दिन आइए जानते है आज के कलेक्शन

ये भी पढ़े… Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 26: जल्द सिनेमाघरों से हटने वाली है वरुण-जाह्नवी की फिल्म, जानिए टोटल कमाई

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 9

सभी दर्शकों की और से रोजाना ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में शानदार रिव्यूज के कारण दर्शक कामकाज वाले दिनों में भी इस फिल्म के प्रति ज्यादा आकर्षित हो रहे है। आज भी 9वें दिन ‘EDKD’ मजबूत ऑक्यूपेंशी नजर आ रही है। EDKD ने आज 9वें दिन 2.75 करोड़ की कमाई की।

डे 19 करोड़ रुपये
डे 27.75 करोड़ रुपये
डे 36 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.25 करोड़ रुपये
डे 67 करोड़ रुपये
डे 73.5 करोड़ रुपये
डे 84.5 करोड़ रुपये
डे 92.75 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े…Thamma Box Office Collection Day 9: थामा का शानदार कारनामा हुई 100 करोड़ के क्लब में एंट्री,

बजट से कर डाली दुगनी कमाई

एक हफ्ते के अंदर ही इस मूवी ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। क्योकि फिल्म की कमाई भारत से ही बजट से दुगनी हो चुकी है। जो बॉक्स ऑफिस पर इसके जबरदस्त प्रदर्शन को दिखाता है। दरअसल 9 करोड़ की शुरुआत करने वाली ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 9 दिनों से 52 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि दुनिया भर के कलेक्शन पर नजर डाले तो, मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित फिल्म 66.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

  • वर्ल्डवाइड कमाई: 66.75 करोड़
  • अनुमानित बजट: 25 करोड़

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘EDKD’ के 9 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment