Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 41: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 जिसे रिलीज हुए 40 दिनों से अधिक का समय हो चुका है। ऐसे में फिल्म के कलेक्शन भी काफी आ रेह है। जिससे संकेत मिल रहा है बहुत जल्द जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों से बाहर हो सकती है। ऐसे में हम इसकी अब तक की कमाई लेकर आए है चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 41 Collection दुनिया भर का कितना रहा है।
Jolly LLB 3 की कमाई में हुई और कम
आज से लगभग 6 हफ्ते पहले अक्षय-अरशद की फिल्म ने सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी। जो लोगों को एंटरटेन में करने में कामयाब रही है जिसमे दोनों मुख्य कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ हुई थी। साथ ही लोगों को सीख देने वाली इसकी रोमांचक कहानी, जिससे शुरुआती बिजनेस भी शानदार रहा था। जो बहुत जल्द 100 करोड़ के पार जा पहुंचा था।
लेकिन बाद में उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में जो सोचा रहा था कि, ये फिल्म 150 करोड़ के क्लब को जॉइन कर सकती है। किन्तु अब इसके लिए संभव हो चुका है। जो काफी दूर है। क्योकि कलेक्शन लाखों में और नीचे जा चुके है। लेकिन फिर भी विदेशों कमाई को जोड़कर जॉली एलएलबी 3 का टोटल कलेक्शन शानदार रहा है। चलिए जानते है बॉक्स ऑफिस आंकड़े
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 41

बता दे शुरुआती पहले वीक की कमाई जॉली एलएलबी 3 की 70 करोड़ से अधिक रही थी। तथा दूसरे हफ्ते में कमाई पहले हफ्ते के मुकाबले में आधी से भी कम रही है जो 29 करोड़ की थी। तीसरे वीक से 7.3 करोड़, 3.9 करोड़ चौथे हफ्ते से, 5वें और छठे हफ्ते से कमाई लाखों में रही है।
कल 41वां दिन था जहाँ जॉली एलएलबी 3 ने 5 लाख कमाए है। 40 और 19वें दिन का कलेक्शन भी 10 लाख से नीचे रहा है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार भारत से जॉली एलएलबी 3 ने 41 दिनों से 116.93 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 10: अक्षय-सनी के बाद अब सलमान खान की बिग बजट फिल्म को पछाड़ रही थामा
विदेशों से कमाए इतने करोड़
अक्षय और अरशद की फिल्म का ओवरसीज से अच्छा कलेक्शन रहा है। जिसकी बजह से फिल्म ने प्रॉफ़िट भी ठीक ठाक कमा लिया है। दरअसल लगभग 120 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म 171 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने 51 करोड़ से अधिक प्रॉफ़िट कमाया है।
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 116.93 करोड़ रुपये
- ओवरसीज: 31.5 करोड़ रुपये

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
