Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 10: कमाई में आने लगी अब गिरावट, जानिए 10वें दिन के कलेक्शन

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 10: हर्षवर्द्धन राणे की मौजूदा फिल्म ने धुआंधार कमाई करते हुए बजट से काफी ज्यादा कमाई कर ली है। क्योकि रोजाना प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इसी बीच अब कमाई में गिरावट आई है। दरअसल कल हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म का कल 9वां दिन था। जहाँ आंकड़े कम आए, तो वही आज 10वें दिन की कमाई भी आ चुकी है, जहाँ ‘EDKD’ संघर्ष कर रही है। चलिए जानते है आज Ek Deewane Ki Deevaniyat Day 10 Collection किना कर लिया है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection- कल आई गिरावट

महज 25 करोड़ की लागत से बनाई गई इस लव स्टोरी को सिनेमा प्रेमियों की और से रोजाना जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में आशिक बने हर्षवर्द्धन जिनका प्रेमी रूप दर्शकों को काफी पसंद आया है। अपने प्यार के प्रति जुनून से भरा उनका ये किरदार रोजाना दर्शकों को सिनेमाघरों में खीचने में कामयाब हो रहा है। जिसमे प्रेमिका के रोल में नजर आई सोनम बाजवा की परफॉरर्मेंस भी जानदार है। यही कारण है कि, EDKD अब थामा से अच्छा प्रदर्शन करने लगी है।

इतने करोड़ पर सिमटी कल

किन्तु कल से गिरावट आई है हालांकि फिल्म ने 50 करोड़ को पार कर लिया है जो बजट 25 करोड़ से डबल है। तो वही वर्ल्डवाइड बजट से तीन गुना कमाई की और है। फ़िहलाल हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म का कल 9वां दिन था। इसकी कमाई कुल 3 करोड़ की रही है। हालांकि 8वें दिन भी फिल्म का वर्किंग डे था जहाँ EDKD का कलेक्शन 4.5 करोड़ का था। ऐसे में आज 10वां दिन है जिसके आंकड़े आ चुके है।

ये भी पढ़े… Baahubali The Epic Advance Booking Collection: बाहुबली द एपिक ने अमेरिका में मचाया धमाल रिलीज से पहले कमाए 5 करोड़

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 10

बता दे कि, कल इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया का मैच था। जिससे EDKD बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी सघर्ष करती दिखी थी। हालांकि आज भी उसी रफ्तार में कमाई कर रही है। धीमी ऑक्यूपेंशी के कारण हर्षवर्द्धन और सोनम की फिल्म महज मुश्किल से 2.5 करोड़ को टच कर सकती है। आज EDKD ने 2.65 करोड़ की कमाई की।

डे 19 करोड़ रुपये
डे 27.75 करोड़ रुपये
डे 36 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.25 करोड़ रुपये
डे 67 करोड़ रुपये
डे 73.5 करोड़ रुपये
डे 84.5 करोड़ रुपये
डे 93 करोड़ रुपये
डे 102.65 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… आई बड़ी अपडेट! घातक, घायल, दामिनी बनाने वाले डायरेक्टर जुड़े Sunny Deol की Jaat 2 से

दुनिया भर में हो चुकी शानदार कमाई

विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी ‘EDKD’ की पकड़ मजबूत रही है। किन्तु अभी 10 करोड़ के आसपास है मगर बजट को देखते हुए ये ओवरसीज कमाई शानदार है। जिससे दुनिया भर से कमाई का आंकड़ा बजट से तीन गुना होने वाला है। जो इसे बड़ी प्रॉफिटेबल फिल्म बनाता है। क्योकि कमाई लगभग 70 करोड़ की हो चुकी है।

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 67.75 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘EDKD’ के 10 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment