Thamma Box Office Collection Day 10: अक्षय-सनी के बाद अब सलमान खान की बिग बजट फिल्म को पछाड़ रही थामा

Thamma Box Office Collection Day 10: थामा लगातार जलबा देखने को मिल रहा है। पहले इस फिल्म ने 2 सुपरस्टारों की बड़ी फिल्म ‘केसारी चैप्टर 2’ और ‘जाट’ को पछाड़ा अब इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के सामने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म सामने है। जिसका रिकॉर्ड आज टूटने वाला है। क्योकि आज की शुरुआत भी दमदार आंकड़ो के साथ हुई है चलिए जानते है Thamma Day 10 Collection की रिपोर्ट

आज 10वें दिन भी जलबा बरकरार

आयुष्मान खुराना जो पिछले कई सोलों से अपने फैंस को एक से बढ़कर एक फिल्म लेकर आए है। ऐसे इस बार मैडॉक फिल्म्स ने उन्हें फिर से बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाई है। जिसका श्रेय रश्मिका मंदाना को भी जाता है ये एक्ट्रेस हिन्दी फिल्मों के लिए सिकंदर को छोड़कर भाग्यशाली रही है। यही कारण है कि, एक के बाद एक उनके खाते में बॉलीवुड फिल्में मौजूद है। थामा में उनकी एक्टिंग को सराहा जा रहा है। साथ ही लोगों को थामा की कॉमेडी से भरी डराबनी कहानी भी पसंद आ रही है।

जिसे इसने एक हफ्ते के अंदर 100 करोड़ को पार करते हुए 150 करोड़ को पार करने का संकेत दिया है। क्योकि सोमवार, मंगलवार और कल बुधवार को भी ये फिल्म बेहतर कलेक्शन को टच करने में सफल रही है। जिससे थामा की कमाई 100 करोड़ के पार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हो चुकी है। आज आयुष्मान-रशिमका की फिल्म का 10वां दिन।

ये भी पढ़े…Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 9: हर्षवर्द्धन की फिल्म का जलबा बजट से कर ली दुगनी कमाई

Thamma Box Office Collection Day 10

थामा को रिलीज हुई अभी भी एक हफ्ता नहीं हुआ हालांकि रिलीज हुए 10 दिनों का समय हो चुका है। क्योकि लंबे वीकेंड की बजह से इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को इस साल का सबसे बड़ा हफ्ता मिला है। ऐसे में अभी भी थामा पहले हफ्ते में रन हो रही है। थम्मा ने आज 10वें दिन 3.25 करोड़ की कमाई की।

डे 124 करोड़ रुपये
डे 218.6 करोड़ रुपये
डे 313 करोड़ रुपये
डे 410 करोड़ रुपये
डे 513 करोड़ रुपये
डे 612.6 करोड़ रुपये
डे 74.3 करोड़ रुपये
डे 85.75 करोड़ रुपये
डे 93.65 करोड़ रुपये
डे 103.4 करोड़ रुपये
टोटल कमाई108.4 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Baahubali The Epic Advance Booking Collection: बाहुबली द एपिक ने अमेरिका में मचाया धमाल रिलीज से पहले कमाए 5 करोड़

सलमान खान की फिल्म को पछाड़ रही थामा

बता दे कि, ये फिल्म सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म को आज लगभग पीछे करने वाली है। दरअसल 2025 के शुरुआत में भाईजान की बिग बजट फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई थी। जो सिनेमाघरों में अपने अंतिम दिनों तक महज 110.1 करोड़ की कमाई नेट में कर पाई थी। जबकि आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म एक हफ्ते की कमाई से ही ‘सिकंदर’ को पीछे कर रही है। आज थामा लगभग सिकंदर की टोटल कमाई को पीछे कर सकती है।

Note: ध्यान दे लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित थामा के 10 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment