Baahubali The Epic Box Office Collection Day 3: कई साल पुरानी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। जिस रफ्तार के साथ प्रभास की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दोड़ रही है। जिससे बहुब जल्द बाहुबली द एपिक री रिलीज फिल्मों में वन ऑफ द हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बनने वाली है। क्योकि आज संडे है जिससे टोटल कमाई का आंकड़ा कई री रिलीज फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा होगा चलिए जानते है Baahubali The Epic Day 3 Collection कितना हो चुका है।
Baahubali The Epic- थामा से रहे ज्यादा कलेक्शन
एसएस राजामौली का प्लान सफल हो चुका है। उन्होंने बाहुबली पार्ट 1 पार्ट 2 को एक साथ कुछ बदलाव के साथ रोमांचक तरह से पेश किया है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ये दस साल पुरानी फिल्म विदेशों में भी बड़े स्तर पर रिलीज हुई है। जहां ये हाल ही में रिलीज हुई थामा से भी अधिक कमाई कर रही है। कल भी इसकी दमदार कमाई थामा से ज्यादा रही है।
दरअसल बाहुबली द एपिक का कल दूसरा दिन था। जहां ये मूवी फिर से मौजूदा नई फिल्मों पर भारी पड़ी, जिसके कलेक्शन हाल ही रिलीज हुई नई फिल्मों से ज्यादा रहे है। थामा की कमाई कुल 4.65 करोड़ की रही है जबकि प्रभास की ये फिल्म 7.25 करोड़ का कारोबार कर गई, हालांकि पहले दिन का बिजनेस 9.65 करोड़ का रहा था।
Baahubali The Epic Box Office Collection Day 3

भारत और विदेशों में फिर से रिलीज हुई एसएस राजामौली की इस फिल्म के लिए आज छुट्टी का दिन है। ऐसे में आज दर्शकों की भीड़ शनिवार से काफी ज्यादा टिकट खिड़की पर नजर आ रही है। पहला रविवार के चलते बाहुबली द एपिक ने आज तीसरे दिन 6.3 करोड़ की कमाई की।
| प्री सेल्स | 1.15 करोड़ रुपये |
| डे 1 | 9.65 करोड़ रुपये |
| डे 2 | 7.25 करोड़ रुपये |
| डे 3 | 6.3 करोड़ रुपये |
सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए तोड़ना होगा ये रिकॉर्ड
बीते दो और आज संडे की कमाई को देखकर इसके लिए री रिलीज फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म के लिए ज्यादा कमाई की जरुरत नहीं है क्योकि री रिलीज फिल्मों में सबसे अधिक बिजनेस हर्षवर्द्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का है। जिसके आंकड़े 41 करोड़ के थे। किन्तु बीते दो दिनों और आज की कमाई को मिलाकर सेकनिल्क के अनुसार ‘बाहुबली द एपिक’ सिर्फ तीन दिनों में ही 22 करोड़ के पार जा चुकी है। जल्द ये 41 करोड़ को पीछे कर नंबर 1 फिल्म बनने वाली है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
