Naam Box Office Collection Day 4: नाम मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नाम जिसका आज बॉक्स ऑफिस पर चौथ दिन है। ऐसे मे हम Naam Box Office Collection Day 4 की लाइव रिपोर्ट लेकर आए हैं। की ये फिल्म आज अपने चौथ दिन कितनी कमाई कर रही हैं। साथ ही बताने वाले है नाम ने अभी तक 3 दिनों मे टोटल कितना कलेक्शन किया हैं।

Naam Box Office Collection (नाम मूवी कलेक्शन)

अजय देवगन की 20 साल पहली फिल्म ‘नाम’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पार कर लिया है। जो उम्मीदों से काफी कम हैं। अजय की ‘नाम’ सिंघम अगेन जैसा जलबा बिखेर मे नाकामयाब रही हैं। जी हा जिस तरह से इस मनोवैज्ञानिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की हैं, उसके हिसाब ये अपने लाइफटाइम मे डबल डिजिट के आंकड़े को पार नहीं करेंगी, क्योकि अभी तक नाम मूवी का कलेक्शन काफी कम हैं। जो ये बता रहा हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों मे ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं हैं। आइए जानते हैं इसके नाम कलेक्शन की रिपोर्ट

Naam Box Office Collection Day 3

22 नवंबर को रिलीज होने वाली साइकोलॉजिकल फिल्म नाम जिसने शुरुआती दिन से ही बता दिया की ये फिल्म कमाई के मामले मे कहा तक जाएंगी। जी हा कमाई ही कुछ ही ऐसी ही जो हैरान करने वाली है। फ़िहलाल इसके कमाई की बात करें तो, नाम को इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर केवल सेकनिल्क के अनुसार 22 लाख रुपये की ओपनिंग मिली थी। जो काफी शुरुआत थी।

तो वही नाम के दूसरे और तीसरे दिन की बात करें तो, शनिवार को नाम ने अपने सेकंड डे पर सेकनिल्क के अनुसार 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया साथ ही कल यानि रविवार जो हर किसी फिल्म के लिए सबसे खास और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला दिन होता हैं। लेकिन अजय की ‘नाम’ ने तीसरे दिन छुट्टी को सेकनिल्क के अनुसार मात्र 230 लाख की ही अनुमानित कमाई की हैं। जो पहले ही दिन से भी कम है।

Naam Total Box Office Collection

ऐसे मे नाम का तीन दिनों का और पहले वीकेंड का जो टोटल कलेक्शन निकल आ रहा है। वो मेकर्स के लिए निरासाजनक है। इसने तीन दिनों के फर्स्ट वीकेंड मे 1 करोड़ रुपये के आंकड़े की भी टच नहीं कर सकी, फ़िहलाल Naam Total Box Office Collection अभी तक 0.60 करोड़ रुपये का हो चुका है। जो उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं।

Naam Box Office Collection Day 4

Day 4 की बात करे तो, आज नाम का वीक डेज है। जिसक कलेक्शन अब और भी कम आने वाला हैं। सेकनिल्क की लाइव रिपोर्ट के अनुसार नाम ने चौथ दिन आज अभी तक 0.0 करोड़ रुपये की कमाई की है। आज भी नाम बॉक्स ऑफिस पर कमाई लाखों मे करने वाली हैं।

Naam Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
1 0.22 करोड़
2 0.20 करोड़
3 0.30 करोड़ (अनुमानित)
टोटल 72 लाख रुपये

कारण अर्जुन के साथ क्लैश

आपको बता दे की, नाम मे अजय देवगन के साथ समीरा रेड्डी और भूमका चावला भी नजर आई हैं। साथ इनके अलाबा नाम मे राजपाल यादव, विजय राज जैसे कलाकार भी है। इसे अनीस बजमी ने डायरेक्ट किया हैं। इस फिल्म का क्लैश आज से लगभग 30 साल पहले रिलीज हुई सलमान खान और शाहरुख खान की ‘कारण अर्जुन’ के साथ हुआ हैं जिसे एक बार फिर से 22 नवंबर को रिलीज किया गया था। ये दोनों फिल्में पुरानी हैं। कारण अर्जुन जो दोबोरा रिलीज हो रही तो वही ‘नाम’ जो किसी कारण वश उस टाइम रिलीज नहीं हो सकी, जिसे अब 2024 मे बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment