Ganji Chudail Neena Gupta: 65 साल की गंजी चुड़ैल ने कराया ऐसा काम छुट जाएंगी हसी

Ganji Chudail Neena Gupta: हिन्दी सिनेमा की एक्टर्स इस समय चुड़ैल बनकर डरा रही है। जी हा 80 के दशक की फिल्मों का हिस्सा रही इस समय उनका लुक देख कर हर कोई हैरान हो गया हैं। जिसे देखने के बाद लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

65 साल की गंजी चुड़ैल

कई हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज मे काम कर रही। 65 साल की एक्टर्स इस समय सुर्खियों बटोर रही है। उनका लुक देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है। वे अपने काम के लिए चुड़ैल बनकर 3 यूट्यूबर्स को डरा धमका रही हैं।

वायरल हुई गंजी चुड़ैल

दरअसल इंटरनेट पर तेजी से एक विडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमे गंजी चुड़ैल और तीन यूट्यूबर्स को देखा जा रहा हैं। गंजी चुड़ैल उन तीन यूट्यूबर्स को बांध देती हैं। और तीनों से मेकओवर करने को कहती हैं। गंजी चुड़ैल कहती हैं मे अपने लुक से पररेशान हो चुकी मीम बनकर है। तुम तीनों अब मुझे बेब बनाओंगे।

गंजी चुड़ैल ने दी धमकी

गंजी चुड़ैल उन तीनों को कहती हैं की, तुम तीनों मुझे अब बेब बनाओंगे, ये सुनकर यूट्यूबर कहती हैं। की नहीं बनाया तो, इसके बाद गंजी चुड़ैल गुस्सा हो जाती है। और वो कहती हैं। अगर नहीं बनाओंगे तो मे सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट्स कर दूंगी डिलीट्स की बात सुनते ही, गंजी चुड़ैल को बेब बनाने मे वे तीनों यूट्यूबर्स लग जाती है। वे तीनों उस गंजी चुड़ैल पर कई तरह की चीजे अप्लाई करती हैं।

गंजी चुड़ैल कोई नहीं नीना गुप्ता है। (Ganji Chudail Neena Gupta)

बेब बनने के बाद उस गंजी चुड़ैल का फाइनल लुक सामने आता है। नए ड्रेस के साथ, जिसमे वे अपने आप को पसंद करती हैं। दरअसल ये गंजी चुड़ैल कोई और नहीं बल्कि कई हिन्दी फिल्मों मो कम कर चुकी हैं। 65 साल नीना गुप्ता हैं। जिन्हों ने अपने गज़ब के ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान कर दिया हैं। इस चुड़ैल अवतार मे उन्हें कोई पहचान नहीं रहा है की वे कोई एक्टर्स है।

विडियो देखने के बाद यूजर दे रहे रिएक्शन

ये विडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। नीना जी के इस अवतार मे देखने के बाद लोग ढेर सारे कमेन्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “गंजी चुड़ैल ने मोज मारा ली” तो वही एक ने लिखा ‘इतनी खूबसूरत गंजी चुड़ैल पहले कभी नहीं देखी” एक ने लिखा “चलती फिरती ग्रीन स्क्रीन है ग्रीन स्क्रीन”

इंडस्ट्री मे एक्टिव हैं नीना गुप्ता

नीन गुप्ता अब तक बॉलीवुड मे एक्टिव है कुछ ही दिन पहले उनकी ‘मेट्रो इन डिनो’ रिलीज हुई हैं। जिसमे आदित्य राय कपूर सारा अली खान, फातिमा सना शैख और अनुपम खैर भी है। तो वही वे कई वेब सीरीज मे भी नजर आ चुकी हैं। 18 अक्टूबर को उनकी ‘1000 बेबीज’ सीरीज को रिलीज किया गया था। ये डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment