Vanvaas Box Office Collection Day 1: वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कितना रहा

अनिल शर्मा की वनवास जिसे आज रिलीज कर दिया गया है। ऐसे मे Vanvaas Box Office Collection Day 1 के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। आज वनवास की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत हो चुकी है। अपने पॉज़िटिव रिस्पांस की बजह से आज पहले दिन के आंकड़े काफी अच्छे देखने को मिल रहा हैं। जी हा इस समय भले ही बॉक्स ऑफिस पर राज अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 का चल रहा हो लेकिन वनवास भी अपनी दमदार काहनी की बजह से बॉक्स ऑफिस पर लंबी चलेंगी आइए जानते Vanvaas Day 1 Collection के बारें मे।

Vanvaas Box Office Collection (वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन)

फायनली अनिल शर्मा की आज 20 दिसंबर को वनवास को इंडिया सहित ओवरसीज मे रिलीज कर दिया गया हैं। रिलीज होती ही वनवास ने लोगो के ऊपर पर अपने छाफ़ छोड़ने मे सफल हो रही हैं। जी हा दोस्तों फिल्म को लोगों के अनुसार इस तरह से पेश किया गया हैं। हर कोई इसकी इमोशनल कहानी की तारीफ कर रहा हैं। अनिल शर्मा की इस फिल्म को लेकर इतनी अपेक्षाएँ नहीं थी। लेकिन इसकी कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया हैं।

यही कारण ‘वनवास’ को देखने के लिए ऑडीयंस धीरे-धीरे सिनेमाघरों मे रुख कर रही हैं। फ़िहलाल आज वनवास का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन होने वाला हैं। जिसकी टक्कर इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने की और बढ़ रही पुष्पा 2 से हैं। जो पिछले कई दिनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं। ऐसे मे अनिल शर्मा की ‘वनवास’ भी पुष्पा 2 से सीधी टक्कर ले रही हैं।

वनवास फिल्म की संक्षेप जानकारी

रिलीज डेट20 दिसंबर 2024
शैली फैमिली ड्रामा
निर्देशक अनिल शर्मा
लेखक अमजद, सुनील सिरवैया, अनिल शर्मा
स्टार कास्ट नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर राजपाल यादव अन्य
पहले दिन की कमाई 2 बजे तक 0.06 करोड़ रुपये

Vanvaas Box Office Collection Day 1 (वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1)

वनवास आज शुरुआती आंकड़े के अनुसार दिन के 2 बजे तक सेकनिल्क के अनुसार 0.06 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं। रात तक वनवास की कमाई मे तेजी से उछाल देखने को मिल सकता हैं। हालांकि ये कलेक्शन कम हैं लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर वनवास के रिव्यू सामने आ रहे हैं। उसके अनुसार ये थिएटर मे लंबी चलने वाली हैं।

साथ ही इसकी टक्कर पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्म से हैं जिसने नॉर्थ मे अपनी मजबूत पकड़ बना रखी हैं। ऐसे मे इसके लिए थोड़ी समस्या जरूर आ सकती हैं। लेकिन फिल्म के दमदार कंटेन्ट और कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग की बजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हो सकती हैं। क्योकि इसका बजट ज्यादा नहीं हैं।

Vanvaas Box Office Collection Day 1

नाना पाटेकर का शानदार अभिनय

बता दे की वनवास एक फैमिली ड्रामा फिल्म हैं। जिसमे कलयुग परिवार की कहानी को दिखाया गया हैं। नाना पाटेकर एक बुजर्ग पिता की भूमिका मे हैं। जिनकी बेटा और बहू उन्हें जानबूझकर छोड़कर चले जाते हैं। तथा इसके बाद इनकी मुलाक़ात उत्कर्ष शर्मा के किरादर से होती हैं। जो उनकी भावुक कहानी को सुनता हैं। और उन्हें मिलाने की कोशिश करता हैं।

पूरी मूवी मे नाना पाटेकर ने दर्शको पर अपनी छाफ़ छोड़ी हैं। उन्हें एक बुजर्ग पिता की कहानी को काफी बेहतर तरह से बड़े पर्दे पर उतारा हैं। साथ ही उत्कर्ष शर्मा ने भी साबित किया हैं। उनकी खून मे एक्टिंग भरी हुई हैं।

जानकारी के लिए बता दे की, इन दोनों के अलाबा सिमरत कौर, केतन सिंह और राजपाल यादव जैसे अन्य कलाकार इसमे नजर आए हैं। वनवास के लेखक अमजद अली, सुनील सिरवैया और अनिल शर्मा है। देखना होंगा की वनवास अपने आने वालो दिनों मे अपने कलेक्शन मे इजाफा करती हैं या नहीं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment