हल ही अभिनेता मुश्ताक खान (Mushtaq khan) को किया गया था फिल्मी अंदाज मे किडनैप सामने आई पूरी स्टोरी,को कुछ गुंडो द्वारा उन्हें किडनैप किया कर लिया गया था। जिसके बाद वे उनसे करोड़ो रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे। लेकिन जैसे तैसे एक्टर ने अपनी जान बचाकर वहा से भाग ने सफल हुए हैं। अब उन्हों ने अपनी आप बीती बताई हैं। जिसे सुनकर आप चौक जाएंगे, अपहरणकर्ताओं की प्लानिंग पूरी फिल्मी थी। आइए जानते हैं। किस तरह से एक्टर की किडनैपिंग हुई थी।
Mushtaq khan ने बताई आपबीती
बॉलीवुड की कई महत्वपूर्ण फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेता मुश्ताक खान जिनका हाल ही अपहरण कुछ गुंडा द्वारा कर लिया गया था। ये खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई, हालांकि एक्टर उनके चुंगल से निकलने मे कामयाब हुए। जिसका खुलासा उन्हों ने किया हैं। एक्टर ने उस दौरान की अपनी आप बीती बताई हैं। जिसे जानकार आप की भी रूह काप जाएंगी। उन गुंडो की किडनैपिंग प्लानिंग पूरी फिल्मी थी। आइए किस तरह से उनका अपहरण हुआ था।
फिल्मों की तरह किया था किडनैप
दरअसल एक्टर ने एक प्रेस कॉफ्रेंस मे बताया की उनके साथ जो हुआ वो काफी डरावना हैं। उनका कहना था की मैंने काफी सोचा नहीं था की मेरे साथ ऐसा होंगा, उन्हों ने कहा की, मुझे एक कॉल आया था जिसका नाम राहुल सैनी था। उसने मुझसे कहा था की मे आप से नोएडा मे पहली ही मिल चुका हूं, उसने फोन पर कहा एक अवॉर्ड फंक्शन हो रहा हैं उसमे कई कलाकरों को सम्मानित किया जाएंगा। साथ ही उसने 75 हजार रुपये की देना का दावा किया था। जिसमे से 25 हजार रुपये उसने भेज दिए थे।
इसके बाद एक्टर ने आगे बताया की, मे फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा, तो मुझे एक मनोज नाम एक का ड्राइवर मिला जिसके बाद उस ड्राइवर ने कार मे बैठने को कहा, कार मे बैठने के बाद, कुछ दूरी पर उसने कहा की वहा एक शिकंजी की दुकान है। उस कार से उतर कर दूसरी कार मे आपको बैठनो कहा। इसके बाद एक्टर दूसरी कार मे बैठे जिसमे एक और आदमी मौजूद था। कार चलने के बाद उन्होंने मुझपर बंदूक तान दी, और शोर मचाने के लिए मना किया, एक्टर को एक ऐसी जगह ले जाया गया जहा 6 लोग पहले ही मौजूद थे।
अपहरणकर्ताओं ने मांगे थे 1 करोड़
एक्टर ने बताया की, उन किडनैपर्स ने उनसे 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। फ़िहलाल वे वहा से भागने मे सफल साबित हुए हैं। उन्हों ने अपनी सभी आप बीती पुलिस को बताई है। लेकिन उनकी बातों पर पुलिस ने यकीन नहीं किया हैं। उन्हें किडनैपर्स ने बैहोश नहीं किया, उनके हाथ और पैर क्यो नहीं बांधे थे, ऐसा पुलिस का कहना हैं हालांकि उनका केस दर्ज कर लिया गया हैं। खबरों के अनुसार मुश्ताक खान को किडनैपर्स ने उन्हें उत्तर प्रेदेश के बिजनौर मे बंदी बनाकर रखा था। जहा से भागने मे कामयाब हुए।
जानकारी के लिए बता दे की, उन्हें कई फिल्मों अहम भूमिका निभाई हैं। जैसे की, वेलकम, गदर एक प्रेम कथा, विश्वासघात, देवता जैसी कई हिन्दी फिल्मों मे देखा आ चुका हैं।
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Vanvaas Box Office Collection Day 2: वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 कितना रहा
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 17: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 17 कितना रहा
- नीता अंबानी करनी लगी अचानक डांस ऐश्वर्या राय ने निकाल फोन किया वीडियो रिकॉर्ड, Video Viral